यह भी पढ़े – अखिलेश यादव के जबरा फैन ने सीने में गुदबाया टैटू, गदगद होकर सपा अध्यक्ष ने किया ये काम पार्टी के निर्णय से जताई असहमती गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी गैंगस्टर मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से जेल में है। लेकिन राजनीतिक दल ठंडे पड़ चुके मामले को सियासी हवा देने में लगा हुआ है। इस मामले में जब सपा ने एंट्री मारने की कोशिश की तो उससे पहले ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई। दरअसल, त्यागी समाज को साधने की कोशिश में जुटे पार्टी के वैश्य समुदाय के नेता बगावत पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में नाराज महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा तक भेज दिया। उन्होंने ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ हुई धक्का-मुक्की के साथ वैश्य जाति पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले परिवार से मिलने के पार्टी के निर्णय से असहमती जताई। साथ ही सहयोगियों संग प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का एेलान किया है।
जानें आखिर क्या था मामला गौरतलब है कि नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी श्रीकांत त्यागी का पांच अगस्त को कुछ पौधे लगाने को लेकर महिला से विवाद हो गया था। महिला ने श्रीकांत त्यागी पर पौधे लगाकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया तो श्रीकांत ने महिला से अभद्रता करते हुए गालियां देकर धमका दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाद में मामला बढ़ने पर 10 लोगों पर एफआरआई दर्ज हुई।