यह भी पढ़ें
मेरठ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर इस जिले से उठी ये आवाज, मची खलबली
बता दें कि पिछले साल आज के दिन यानि 12 अगस्त, 2017 को आम्रपाली के सैकड़ों बायर्स ने लगातार 50 दिनों तक आम्रपाली बिल्डर के सेक्टर-62 स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन किया था। आम्रपाली बायर्स की तरफ से नेतृत्व करने वाले के.के. कौशल ने बताया की पिछले साल विरोध प्रदर्शन के दौरान योगी सरकार ने तीन मंत्रियों का एक समूह बनाया था। जिसमें यूपी सरकार के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना, गन्ना मंत्री सुरेश राणा और शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना शामिल थे। यह भी पढ़ें
मुजफ्फरनगर-शामली दंगे के मुकदमे वापसी पर प्रशासन ने लिखा अपना जवाब, अब आखिरी फैसला योगी सरकार का
मंत्री समूह ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सीईओ, पुलिस अधिकारियों और आम्रपाली बायर्स की मौजूदगी में भरोसा दिलाया की सरकार लोगों के फ्लैट्स जल्दी दिलाने का काम करेगी। हालांकि अभी तक भी हमें हमारे घर नहीं मिले और न ही सरकार द्वारा बिल्डर के खिलाफ कोई कदम उठाया गया है। अब बायर्स का सब्र का बांध टूट रहा है और अगर सरकार अपने वादे पूरा नहीं करेगी तो फिर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह भी पढ़ें