जानकारी के अनुसार, नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच शुक्रवार की शाम झड़प हो गई। इस दौरान कैंपस के बाहर गोली चली जो एक छात्र की जांघ में लग गई। बताया जा रहा है कि गौरीश भाटी नाम के जिस छात्र के पैर में गोली लगी है, उसका कुछ बाहरी लोगों से झगड़ा चल रहा था। इसी को लेकर विवाद हुआ जो गोलीबारी तक पहुंच गया।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब चार बजे थाना सेक्टर-126 पुलिस को सेक्टर-125 रेड लाइट के पास फायरिंग की सूचना मिली थी। थाना सेक्टर-126 पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर पता चला कि सलारपुर के रहने वाले गौरीश भाटी की जांघ में गोली लगी है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष द्वारा गोली चलाने वालों के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई है। यह भी पढ़ें