scriptAmit Shah Noida rally cancelled: नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली कैंसिल, आंधी और बारिश ने बिगाड़ा खेल | Amit Shah rally in Noida cancelled due to storm and rain | Patrika News
नोएडा

Amit Shah Noida rally cancelled: नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली कैंसिल, आंधी और बारिश ने बिगाड़ा खेल

Amit Shah rally in Noida: गृहमंत्री अमित शाह का यूपी के नोएडा में होने वाली जनसभा कैंसिल हो गई है।

नोएडाApr 13, 2024 / 07:38 pm

Aman Kumar Pandey

amit_shah_noida_rally_cancelled.jpg

Amit Shah Noida rally cancelled

Amit Shah News: गृहमंत्री अमित शाह का यूपी के नोएडा में होने वाली जनसभा कैंसिल हो गई है। अमित शाह नोएडा में चुनावी रैली करने वाले थे। लेकिन तेज आंधी और बारिश की वजह से मामला बिगड़ गया। अब गृह मंत्री अमित शाह नोएडा नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका हेलीकॉप्टर नोएडा के बोटैनिकल गार्डन पर स्थित हेलीपैड पर उतरता। वहां से वह कार के माध्यम से रैली करते हुए नोएडा सेक्टर 33 में पहुंचते। लेकिन शनिवार 13 अप्रैल को तेज आंधी और बारिश की वजह से गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हो गया।
यह भी पढ़ें

Premanand Ji Maharaj Health Deteriorated: वृंदावन संत प्रेमानंद जी महाराज के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है तबीयत

बीजेपी कार्यकर्ता हुए मायूस

अमित शाह के आने की खबर सुनने के बाद नोएडा और आसपास के इलाकों में रहने वाले काफी लोग एकत्रित होने लगे थे। गृह मंत्री के फैंस भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे थे। लेकिन अचानक कार्यक्रम रद्द होने से बीजेपी कार्यकर्ता मायूस हो गए और वापस घर जा रहे हैं।

Hindi News / Noida / Amit Shah Noida rally cancelled: नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली कैंसिल, आंधी और बारिश ने बिगाड़ा खेल

ट्रेंडिंग वीडियो