यह भी पढ़ें
मिर्जापुर एपिसोड के यूपी के सभी शहरों में लगे पोस्टर, दर्शकों में दिख रहा एक्साइटमेंट
Mirzapur Series Review अगर हम Mirzapur Season 1 की बात करें तो नोएडा व गाजियाबाद के लोगों को यह काफी पसंद आई। नोएडा के सेक्टर-37 में रहने वाले सचिन कुमार का कहना है कि ऐसी वेब सीरीज भारत में पहले नहीं चलती थी। यह विदेशों को कॉन्सेप्ट था। यह अच्छा कॉन्सेप्ट है। वैसे भी उनके पास एयरटेल का कनेक्शन है। इससे उनको एक साल के लिए Amazon Prime Video की फ्री मेंबरशिप मिल गई है। उन्हें मिर्जापुर का पहले सीजन में बबलू पंडित का किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया। वह भी दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि बबलू पंडित दूसरे सीजन में वापसी करेगा। वहीं, वाजिदपुर निवासी विपिन चौहान का कहना है कि उन्हें तो यह वेब सीरीज काफी अच्छी लगी। हालांकि, गालियां ज्यादा हैं। कहीं-कहीं पर ऐसा लगता है कि आेवर एक्टिंग की गई है लेकिन यह फिल्मों व सीरियल्स से अलग हटकर है। वहीं, कई लोग अब इसे ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं। लेकिन यह केवल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही उपलब्ध है। यह भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो देखने के लिए यूपी के लोग हो रहे बेहद उताबले
Mirzapur Season 1 Story Mirzapur Season 1 की कहानी मिर्जापुर के अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (Kaleen Bhaiya) से शुरू होती है। उसका बेटा मुन्ना त्रिपाठी उर्फ मुन्ना भैया (Munna Bhaiya) ताकत के नशे में चूर रहता है आैर बारात में डांस के दौरान गोली चला देता है, जिससे दूल्हे की मौत हो जाती है। केस वकील के पास जाता है, जो गुड्डू पंडित और बबलू पंडित के पिता होते हैं। इससे मुन्ना और उनमें दुश्मनी का बीज पैदा हो जाता है। इसके बाद गुड्डू और बबलू कालीन भैया के लिए काम करने लगते हैं। धीरे-धीरे दोनों का वर्चस्व बढ़ने लगता है। इससे परेशान होकर मुन्ना भैया कालीन भैया पर हमला कराता है और उसका इल्जाम बबलू व गुड्रडू पर लगवाकर उन पर हमला करवा देता है। इसमें गुड़डू अपनी बहन और पत्नी की बहन के साथ बच निकलता है जबकि बबलू और गुड्डू की पत्नी मर जाते हैं। इसमें कालीन भैया (Kaleen Bhaiya) के प्रतिद्वंद्वी रति शुक्ला और नेता यादव का भी किरदार है। रति शुक्ला को गुड्डू पंडित मार देता है, जिसके बाद उसका बेटा कालीन भैया को खत्म करने का संकल्प लेता है। यह भी पढ़ें