यह भी पढ़ें
Video: मायावती का जन्मदिन मनाने पर पुलिस ने किया केस दर्ज, जानिए क्या है वजह
रामगोपाल यादव की टिप्पणी पर दिया जवाब सवर्ण आरक्षण को लेकर संभल से सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार और सांसद रामगोपाल यादव की टिप्पणी पर अमर सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव के परिवार में तीन बहुएं सवर्ण परिवार से हैं। जब सवर्णों की बेटियों को बहू बनाने में परेशानी नहीं है तो सवर्ण आरक्षण के खिलाफ नफरत कैसी। मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने पहुंचे अमर सिंह ने सपा और बसपा गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने ट्वटिर पर भी लिखा कि देश की भलाई के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए वह प्रार्थना करते हैं। बड़ा खुलासाः ‘मायावती इतने पैसे लेकर दे रही हैं लोकसभा चुनाव का टिकट’ गठबंधन पर साधा निशाना इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन मौकापरस्त राजनीति का बड़ा उदाहरण है। इस राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता की कुर्बानियों को भुला क रमायावती के साथ गठबंधन किया है। बसपा और सपा के बीच हुआ गठबंधन मजबूरी में लिया गया निर्णय है। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को मायावती का नया प्रवक्ता बताया।