यह भी पढ़ें
सपा के कद्दावर मुस्लिम नेता अजाम खान की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैरजमानती वारंटराज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि जब हम अनावश्यक कारणों से तुम लोगों की राजनीति के कारण जेल में बंद थे तो हमारे बच्चों के आंसू पोंछने ना तुम आए, ना तुम्हारे पिता आए और ना तुम्हारा परिवार आया। तुम विष्णु का मंदिर बनाओगे नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश। तुम्हारा पाला हुआ, तुम्हारा पैदा किया हुआ तैमूर लंग, अलाउद्दीन खिलजी, नादिर शाह, अब्दाली, महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति का राक्षस आजम खान हमारी बेटियों को तेजाब से नहलाने की बात करता है और हमें काटने की बात करता है।’
यह भी पढ़ें
मुजफ्फरगनर: हिंदू-मुस्लिम संघर्ष के बाद भाजपा सांसद संजीव बालियान ने गांव में की पंचायत और दी यह चेतावनी अमर सिंह वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मैं उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के हिंदू समाज से कहूंगा कि मुझे यदि इसके लिए सांप्रदायिकता का तमगा मिलता है तो बेशक मिले। अगर धर्मनिरपेक्षता का मतलब है अपने स्वाभिमान से समझौता करना तो ऐसी धर्मनिरपेक्षता से मैं कान पकड़ता हूं। कलाम जैसे राष्ट्रभक्त मुसलमानों का सम्मान मैं कर सकता हूं, लेकिन अलाउद्दीन खिलजी, महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति के मोहम्मद आजम खान का जो मुलायम सिंह का जन्मदिन मनाने के बाद खुलेआम अपने आदर्श अब्दुल सलीम और दाउद इब्राहिम को बताता है और कहता है कि गुलाम नबी आजाद हिंदुस्तान का वजीर ही नहीं है, क्योंकि वह उस कश्मीर से आता है जिसके लिए आज तक तय नहीं हुआ कि यह हिंदुस्तान का है भी या नहीं। जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहता है, खुलेआम हमारी भारतमाता को डायन कहता है।’ यह भी देखें-अटल कलश यात्रा पर बोले आजम, मेरे साथ भी हो ऐसा तो…
आजम ने दिया था यह बयान
बता दें एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में आजम खां ने अमर सिंह के बयान पर कहा कि जिस दिन ये या फिर इन जैसे लोग दंगों में मारे जाएंगे और इनके परिवार के लोग काटे जाएंगे तो हिंदुस्तान में दंगे बंद हो जाएंगे। जिस दिन इनके बच्चे तेजाब में गलाए जाएंगे तो न मुजफ्फरनगर होगा न गुजरात होगा।’ हालांकि बाद में आजम खान ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया।
आजम ने दिया था यह बयान
बता दें एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में आजम खां ने अमर सिंह के बयान पर कहा कि जिस दिन ये या फिर इन जैसे लोग दंगों में मारे जाएंगे और इनके परिवार के लोग काटे जाएंगे तो हिंदुस्तान में दंगे बंद हो जाएंगे। जिस दिन इनके बच्चे तेजाब में गलाए जाएंगे तो न मुजफ्फरनगर होगा न गुजरात होगा।’ हालांकि बाद में आजम खान ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया।