Big Breaking-आॅनर किलिंगः प्रेम विवाह से नाराज होकर महिला लेखपाल के पति की कर दी हत्या मुजफ्फरनगर में एक महिला लेखपाल से मिलकर लौट रहा पति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अगले दिन तक भी पति के बागपत स्थित गांव न पहुंचने पर उसकी हत्या की आशंका महिला ने अपने परिवार पर जतार्इ। वहीं देर शाम पुलिस ने लेखपाल के लापता पति का शव गांव के जंगलों से बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस उसकी हत्या करने वालों का पता लगाने में जुट गर्इ है। थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबा का है। जहां बागपत के गांव मोजिजाबाद नांगल निवासी मनोज शर्मा उर्फ मोनू ने पड़ोसी गांव कुटबा निवासी एक युवती से तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि शुरुआत में युवती के परिजन इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे। मगर बाद में उन्होंने भी इसे अपनी सहमति प्रदान कर दी थी। इसके बाद से दोनों परिवारों का आना जाना शुरू हो गया था। वहीं महिला वर्तमान में जनपद शामली में लेखपाल के पद पर कार्यरत बताई जा रही है। और उसका पति मनोज दिल्ली में कैग (CAG) कर्मचारी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें Big Breaking-आॅनर किलिंगः प्रेम विवाह से नाराज होकर महिला लेखपाल के पति की कर दी हत्या मायावती के करीबी पूर्व विधायक को मिली राहत, योगी सरकार की इसलिए हुर्इ किरकिरी
मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में बंद चल रहे हस्तिनापुर से बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से भाजपा सरकार की किरकिरी हुई है। वहीं डीएम मेरठ के आदेश को भी हाईकोर्ट ने मानने से इनकार कर दिया है। योगेश वर्मा वर्तमान में पुलिस हिरासत में अपना इलाज मेरठ के मेडिकल कालेज में करा रहे हैं। योगेश वर्मा किडनी में पथरी की बीमारी से पीड़ित हैं और चिकित्सकों ने उनको आपरेशन की सलाह दी है। कुछ दिन पूर्व उनको जेल से मेरठ मेडिकल कालेज में भेजा गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें मायावती के करीबी पूर्व विधायक को मिली राहत, योगी सरकार की इसलिए हुर्इ किरकिरी नोएडा सेे तो नहीं रची जा रही थी देश में बड़ी आतंकी साजिश नोएडा. यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को सेना की गुप्त जानकारी देने के आरोप में यूपी एटीएस ने बीएसएफ में तैनात कांस्टेबल को नोएडा से गिरफ्तार किया है। जासूस की गिरफ़्तारी मिलिट्री इंटेलिजेंस की चंडीगढ़ इकाई की सूचना पर की गई। यूपी एटीएस जांच में जुटी है कि आखिरकार वह नोएडा किसे मिलने के लिए आया था। एटीएस को शक है कि वह किसी को गुप्त सूचना देने के लिए कहीं नोएडा तो नहीं आया था। एटीएस पूरे मामले की जांच में जुटी है।