बात करें यूपी के हाईटेक सीटी नोएडा के तो यहां लोग फिल्म की दर्शक प्री बुकिंग कर आज फिल्म देखने आए थे। वैसे फिल्म का ट्रेलर तो पहले ही रिलीज किया जा चुका था, जिसने यूट्यूब पर काफी धमाल मचाया। वहीं मेकर्स को भरोसा है फिल्म का कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है।
इतने करोड़ में बनी हां फिल्म इस फिल्म में Akshay Kumar विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे और Rajani Kant फिल्म के पहले पार्ट की ही तरह रोबोट चिट्टी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में इस बार एश्वर्या का जगह एमी जैक्शन नजर आने वाली है। लेकिन इस फिल्म को लेकर कई ऐसे और किस्से हैं जो आपको हैरत में डाल देंगे। फिल्म की कुल लागत अब 560 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है। अपने बजट के कारण फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है।
दर्शक का इंतजार खत्म
वहीं भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म को देखने के बारे में पूछे जाने पर नोएडा के विक्रम सिंह का कहना है कि वैसे तो वो साउथ की मूवी कम देखते हैं लेकिन उन्होंने रोबोट देखी है और उन्हें उम्मीद है
Robot 2.0 भी सुपर डुपर हिट होने वाली है।
लड़कियां भी नहीं पीछे वैसे तहा जाता है कि लड़के एक्शन मूवी के दिवाने होते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि नोएडा में जॉब करने वाली शिखा शर्मा का कहना है कि उन्होंने पहले ही अपने पति के साथ फिल्म देखने का प्लान कर लिया है। उनकी शादी की सालगिरह है तो इससे अच्छा मौका कोई हो ही नहीं सकता।
उधर गाजियाबाद में पढ़ने वाले छात्र भी काफी एक्साइटेड हैं। हालाकि वे अपने टेस्ट की वजह से प्री टिकट बुकिंग नहीं कर पाएं। लेकिन उनका कहना है कि रोबोट की तरह इस बार भी रजनी कांत की फिल्म धमाल मचाने वाली है।