यह भी पढ़ें – बड़ी खबरः लोकसभा चुनाव में जीत के बाद ये सांसद देंगे इस्तीफा, जानिए क्यों सभी नेताओं को दिया यह आदेश दरअसल परिणाम के अगले ही दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में टीवी डिबेट में सपा का पक्ष रखने वाले सभी नेताओं को किसी भी डिबेट में हिस्सा न लेने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव के आदेश पर यह निर्देश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिये गये है। समाजवादी पार्टी के आदेश का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। इसके साथ ही इस पर्चे में मीडिया चैनल से भी अपील की गई है कि वह समाजवार्दी पार्टी का पक्ष रखने व परिचर्चा में शामिल पहले किसी नेता को आमंत्रित न करें।
प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि पार्टी का पक्ष रखने के लिए पार्टी की तरफ से मनोनित सभी प्रवक्ताओं को पदों से हटा दिया गया है। इसके साथ ही किसी डिबेट में हिस्सा न लेने का आदेश दिया गया है। जल्द ही पार्टी द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।