यह भी पढ़ें
Dabangg 3 में यूपी के इस पुलिस अधिकारी का रोल निभाएंगे सलमान खान
एनवाई सिनेमा (NY Cinema) के नाम से खुल रहे हैं मल्टीप्लेक्स मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और सिंघम अजय देवगन की योजना देश में 100 मल्टीप्लेक्स खोलने की है। इसकी शुरुआत भी वह कर चुके हैं। उनकी मल्टीप्लेक्स की चेन एनवाई सिनेमा (NY Cinema) के नाम से खुल रही है। एनवाई उनके बच्चों के नाम के पहले अक्षर से बना है। उनकी बेटी का नाम न्यासा है जबकि बेटे का नाम युग देवगन है। दोनों नामों का इनीशियल लेकर कंपनी का नाम एनवाई सिनेमा रखा गया है। जानकारी के अनुसार, योजना के तहत एनवाई सिनेमा (NY Cinema) चेन के चार मल्टीप्लेक्स तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खुल रहे हैं जबकि दो उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों में खुल रहे हैं। इनमें से कुछ मल्टीप्लेक्स के लिए तो पुराने सिनेमाघरों को खरीदा गया है। उन्हें मल्टीप्लेक्स में तब्दील किया गया है। यह भी पढ़ें
जैसे ही इस एक्ट्रेस के शुरू हुए लटके-झटके, वैसे ही पब्लिक उनकी तरफ फेंकने लगी कुर्सियां
हापुड़ और पिलखुवा में शुरू हो गया मल्टीप्लेक्स हापुड़ में ओपीसी सिनेमाघर को भी एनवाई सिनेमा (NY Cinema) में तब्दील कर दिया है। इसे 7 सितंबर से दर्शकों के लिए भी खोल दिया गया है। ओपीसी सिनेमा के मालिक नरेश अग्रवाल और सतीश एसएम हैं। उनका कहना है कि अब ओपीसी को एनवाई सिनेमा में बदल दिया गया है। यह डबल स्क्रीन मल्टीप्लेक्स है। इस समय वहां पलटन, द नन, लैला मजनू और स्त्री मूवी चल रही हैं। उन्होंने बताया कि यह करीब दस माह में पूरा बनकर तैयार हुआ है। नवंबर में इसका काम शुरू हुआ था। अभी इसमें फूड और गेम जोन बन रहा है। यह भी पढ़ें
इस खुबसूरत पुलिसवाली को देखकर बढ़ जाएंगी धड़कनें
पिलखुवा में है डबल स्क्रीन इसके अलावा पिलखुवा में भी अजय देवगन की चेन का एक मल्टीप्लेक्स शुरू हो चुका है। उसको शुरू हुए करीब छह माह हो चुके हैं। वहां उन्होंने पुराने सिनेमाघर को ही खरीद लिया था। वह भी डबल स्क्रीन मल्टीप्लेक्स है। उनका कहना है कि हापुड़ और पिलखुवा के अलावा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर चौक पर भी मल्टप्लेक्स तैयार हो रहा है। वहां दुर्गा सिनेमा को खरीदकर उसे मल्टीप्लेक्स का रूप दिया जा रहा है। वेस्ट यूपी के मेरठ भी एक मल्टभ्प्लेक्स बन रहा है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और गाजीपुर में भी एनवाई सिनेमा के मल्टीप्लेक्स बनाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि कंपनी की योजना पूरे देश में 100 मल्टीप्लेक्स खोलने की है। कंपनी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मल्टीप्लेक्स खोलना चाहती है। यह भी पढ़ें