यह भी पढ़ें
Karva Chauth 2018: इस तारीख को पड़ेगा करवा चौथ, सुहाग की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें पूजा
करवा चौथ के चौथे दिन मनाया जाता अहाेई अष्टमी नोएडा के सेक्टर-44 निवासी पडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है कि अहाेई अष्टमी व्रत करवा चौथ के चौथे दिन मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का पर्व 27 अक्टूबर 2018 यानी शनिवार काे है। इसके बाद 31 अक्टूबर 2018 यानी बुधवार को अहाेई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा। अहाेई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रखा जाता है। यह भी पढ़ें
Karva Chauth 2018: जानिए कब है करवा चौथ और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
Ahoi Ashtami का शुभ मुहूर्त पंडित रामप्रवेश तिवारी के अनुसार, अहाेई अष्टमी के दिन माताएं संकल्प लेती हैं, हे अहोई माता, मैं अपने पुत्र की लम्बी आयु एवं सुखमय जीवन हेतु अहोई व्रत कर रही हूं। अहोई माता मेरे पुत्रों को दीर्घायु, स्वस्थ एवं सुखी रखें। उनका कहना है कि इस बार अहाेई अष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर 2018 को शाम 5.45 से शाम 7.02 तक का है। उस दिन तारों के दिखने का समय शाम को 6.12 बजे का है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर 2018 को सुबह 11 बजे से अष्टमी तिथि प्रारम्भ हो जाएगी, जो 01 नवंबर 2018 को सुबह 9.10 बजे तक रहेगी। यह भी पढ़ें