जेल में बंद पूर्व विधायक को सभी मामलों में मिली जमानत लेकिन अभी नहीं निकल सकेंगे बाहर
इस दिन से शुरू होगी नसबंदी
आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम मई में शुरू होना था,लेकिन पीएफए संस्था द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार को अनुभव व अन्य औपचारिकतायें पूरी न होने पर रोक लगा दी गयी थी।जिसके बाद सभी औपचारिकतायें पूरी की गयीं।जिन्हें केन्द्रीय मंत्री ने मंजूर कर लिया और कुत्तों की नसबंदी की मंजूरी दे दी।अब 16 जुलाई से कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू हो जायेगा।जिसके लिए नगर निगम द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गर्इ हैं।
इस गरीब महिला ने पेश की र्इमानदारी की एेसी मिसाल, जानकर कहेंगे ‘वाह’
नसबंदी के साथ ही इसलिए काटे जाएंगे कान
नगर निगम के दौलतबाग स्थित सफाई गोदाम में कुत्तों नसबंदी के लिए अाॅपरेशन थियेटर बनाया गया है। इसमें रोजाना करीब 50 कुत्तों की नसबंदी की जाएंगी।इसमें पहले कुत्तों को पकड़कर तीन से चार दिन तक कुत्ता घर में रखा जायेगा।वहीं ऑपरेशन के बाद कुत्ते का कान काटा जाएंगा।इसके बाद कुत्ते को उसी इलाके में छोड़ दिया जाएगा।कुत्तों के कान उनकी नसबंदी होने की पहचान करने के लिए काटे जाएंगे। जिसे विभाग कर्मचारी दोबारा उस कुत्ते को न ले जाए।