अचानक घर पहुंचे रिश्तेदारों ने बच्चों को लेकर लगा दी दौड़, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर-126 स्काई नेट (Skynet) के मौसम वैज्ञानिक महेश पहलवात ने बताया कि एक बार फिर से उत्तर पश्चिमी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। जिससे पश्चिमी और मध्य ज़िलों में 28 और 29 नवंबर को न्यूनतम तापमान में गिरावट दिखने की उम्मीद है। 27 नवंबर व 01 दिसंबर को कई स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की वर्षा का अनुमान है। 28 और 29नवंबर के बाद हवाओं की दिशा एक बार फिर बदलेगी। जिससे हवा की गति भी कम हो जाएगी और प्रदूषण खऱाब से बेहद खऱाब स्तिथि में हो सकता है। पहलवात का कहना है कि दिसंबर के महीने में प्रदूषण के स्तर और बढऩे की उम्मीद है। ठंड और नबी के कारण धूल कर आसमान से अधिक ऊपर नहीं जा पाएंगे। इससे प्रदूषण का स्तर बनेगा। यह स्थिति जनवरी तक रह सकती है। हालांकि हवा के तेज गति होने कारण लोगों को राहत मिलेगी। 29 नवंबर तक मैदानी क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही ठंड बढ़ेगी इसके अलावा गुरुवार शाम तक नोएडा और एनसीआर में बारिश होने की संभावना है।
अचानक ठंड बढऩे के चलते निकालने पड़े गर्म कपड़े
वही बारिश के बाद गुरुवार सुबह लोग ऑफिस जाते समय गर्म कपड़ों से पूरी तरह लैस दिखाई दिये। उमेश नोएडा के सेक्टर 62 में काम करते है। गुरुवार सुबह वह जब घर से ऑफिस के लिए निकले तो ठंड के कारण पूरी एतियात बरतते अपने गरम कपड़े डाले कहते है कि दो दिनो में ही मौसम बदल गया है। बारिश के कारण ठंड बढ़ गई।