यह भी पढ़ें
बेकाबू ट्रक घर में घुसा,दो की मौत दो की हालत नाजुक
भाजपा नेताओं के मर्डर में सामने आ चुका है नाम सोमवार को यूपी और हरियाणा एसटीएफ ने एक संयुक्त आॅपरेशन में दुर्दांत अपराधी बलराज भाटी को मार गिराया था। बलराज भाटी का नाम बिसरख में हुई भाजपा नेता की हत्या में भी सामने आया था। इतना ही नहीं बलराज का नाम 2014 में दादरी में हुई भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या में भी आया था। पुलिस के अनुसार, जून 2014 में बलराज ने दादरी में भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या कर दी थी। इसके बाद बलराज पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया था। यह भी पढ़ें
ग्रेटर नोएडा: चलती कार में 11वीं की छात्रा से 11 घंटे तक गैंगरेप, आरोपियों में पीड़िता का क्लासमेट भी शामिल
दिल्ली पुलिस में रहा चुका है सिपाही बलराज धूसरी जिला बुलंदशहर का रहने वाला था। वह दिल्ली पुलिस में सिपाही रह चुका है। नौकरी के दौरान एक हत्या के आरोप में उसे निकाल दिया गया। इसके बाद वह जरायम की दुनिया में आ गया। बताया जाता है कि सुंदर भाटी के जेल जाने के बाद गैंग को बलराज ही संभाल रहा था। यह भी पढ़ें
दस रुपये के सिक्के को लेकर किशोर की पीट पीट कर हत्या
ऐसे आया जरायम की दुनिया में बलराज के अपराधी बनने की कहानी भी कम रोचक नहीं है। उसका बड़ा भाई सेना में है और पिता किसान हैं। उसका जीजा वर्ष 2004 में उसके घर आया था। जीजा को दावत देने के लिए बलराज ने गांव के ही एक तालाब से मछली पकड़ी थी। तालाब पर वहां के दबंग पप्पू का कब्जा था। इससे नाराज होकर पप्पू ने बलराज की पिटाई कर दी थी। महीनों तक बलराज बिस्तर पर रहा। वर्ष 2007 में उसकी दोस्ती सिकंदराबाद निवासी सोनू से हुई। इसके बाद हत्या की कोशिश के मामले में वह जेल गया, जहां उसकी मुलाकात सुंदर भाटी से हुई थी। यह भी पढ़ें