scriptएकेटीयू का नया नियम, तीन दिन में लेना होगा एडमिशन | AKTU admission latest news in hindi | Patrika News
नोएडा

एकेटीयू का नया नियम, तीन दिन में लेना होगा एडमिशन

एकेटीयू ने एडमिशन प्रोसेस को लेकर ये नया नियम बना दिया है

नोएडाJun 22, 2016 / 10:00 am

sandeep tomar

AKTU

AKTU

नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के 613 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग में एक और नया प्रावधान बनाया गया है। सीट आवंटित होने के बाद छात्र को निर्धारित 3 दिनों के अंदर एडमिशन लेना होगा, नहीं तो उसके रजिस्ट्रेशन मनी जब्त कर ली जाएगी।

वरना जब्त हो जाएगी फीस

यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा सेंट्रल एडमिशन बोर्ड ने इस बार काउंसिल प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन मनी बढ़ा दी है। जनरल व ओबीसी कंडीडेट को 20,000 रुपए और एससी-एसटी कैंडिडेट को 12,000 रुपए जमा करने होंगे। ये पैसा दाखिले के वक्त ट्यूशन फीस में एडजस्ट कर लिया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान होने वाली चॉइस फिलिंग के आधार पर छात्र को जो कॉलेज मिलेगा उसमें रिपोर्ट करने के लिए 3 दिन का समय दिया जाएगा। 28 जुलाई को अलॉटमेंट लेटर जारी कर 28, 29 व 30 जुलाई तक छात्रों को कॉलेज में रिपोर्ट कर एडमिशन लेना होगा। इस निर्धारित समय में छात्र ने एडमिशन नहीं लिया तो उसकी रजिस्ट्रेशन मनी जब्त हो जाएगी। इस स्थिति में छात्र अपनी रजिस्ट्रेशन मनी वापस नहीं ले सकेंगे।

एेसे मिल सकता है पैसा

28 से 30 जुलाई के बीच कॉलेज में रिपोर्ट न करने वाले छात्रों की सीट कैंसिल करते हुए वेकेंट मान लिया जायगा। इस सीट को अगस्त में होने वाले पांचवी काउंसिलिंग में शामिल कर लिया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में चॉइस फिलिंग के नतीजों में अगर छात्र को कोई भी सीट नहीं मिली है तो वह विड्रॉ का ऑप्शन चुन सकता है। इस आॅप्शन को चुनने के बाद रजिस्ट्रेशन मनी का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।

Hindi News / Noida / एकेटीयू का नया नियम, तीन दिन में लेना होगा एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो