वेलेंटाइन वीक के पहले दिन युवती ने ठुकराया प्रस्ताव तो गाल पर काटकर भागा युवक अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों की टीम पहुंची थी मेरठ दरअसल, देश के बड़े औद्योगिक ग्रुप में से एक अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों की एक टीम पिछले गुरुवार को मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) में पहुंची। वहां उनकी अधिकारियों के साथ एक्सप्रेसवे, मेट्रो व रैपिड रेल के प्रोजेक्टों पर चर्चा हुई। इस दौरान एमडीए वीसी साहब सिंह, चीफ टाउन प्लानर जेएन रेड्डी, टाउन प्लानर केके गौतम और असिस्टेंट टाउन प्लानर गोर्की भी मौजूद रहे। बैठक में एमडीए अधिकारियों ने टीम को महायोजना-2021 के नक्शे के तहत पूरे जिले व शहर की स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान उन्हें शहर में यातायात व आबादी के साथ ही सड़क, रेल व हवाई परिवहन की भी जानकारी दी गई।
सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ हुए खाप चाैधरी, कर दिया बड़ा ऐलान- देखें वीडियो आगरा और कानपुर में कर सकती है संचालन वहीं, अब माना जा रहा है कि इसके बाद शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट जल्द रफ्तार पकड़ सकता है। अडानी ग्रुप से आई टीम ने यह भी संकेत दिए कि ग्रुप राज्य में मेट्रो चलाने के लिए बड़ा निवेश करेगा। इतना ही नहीं बैठक में से यह भी संकेत मिले हैं कि ग्रुप आगरा और कानपुर मेट्रो का भी संचालन कर सकता है।
Propose Day 2018: राशि के अनुसार इस तरह करें प्यार का इजहार तो मिलेगी सफलता 21 व 22 फरवरी को होनी है इंवेस्टर्स समिट दरअसल, अडानी ग्रुप के प्रतिनिधि लखनऊ में होने वाली इंवेस्टर्स समिट के लिए आए थे। इसमें राज्य सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये के करार का लक्ष्य रखा है। यह समिट 21 व 22 फरवरी को होनी है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि नई मेट्रो नीति में पीपीपी मोड पर अधिक ध्यान देने को कहा गया है।
देखें वीडियो- राजपाल यादव ने की सीबीआई जांच की मांग देखें वीडियो- मंडप छोड़कर पेपर देने पहुंची दुल्हन क्या बोले अधिकारी इस बारे में एमडीए वीसी का कहना है कि अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियिों ने शहर में मेट्रो संचालन और लॉजिस्टिक बिजनेस में निवेश के संकेत दिए हैं। उन्हें सारी जानकारी दे दी गई हैं। आगे का फैसला कंपनी करेगी।