नोएडा

नोएडा में 50 करोड़ बकाया न चुकाने पर बिल्डर पर एक्शन, तीन दुकानें सील

NOIDA: उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण ने बकाया जमा नहीं करने पर प्रतीक रियलटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तीन अनबिकी दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों की नीलामी की जाएगी।

नोएडाOct 19, 2024 / 09:51 pm

Nishant Kumar

NOIDA

NOIDA: उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण ने बकाया जमा नहीं करने पर प्रतीक रियलटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तीन अनबिकी दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों की नीलामी की जाएगी जिससे मिलने वाले पैसों से बकाये की भरपाई होगी। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1 सेक्टर-120 नोएडा का आवंटन 10 दिसंबर 2009 को एसपीसी मेस्सर्स प्रतीक रियलटर्स इंडिया के पक्ष में किया गया था।

50 करोड़ से ज्यादा का बकाया

आवंटी के पक्ष में 7 जनवरी 2010 को पट्टा प्रलेख का निष्पादन कराते हुए पजेशन दिया गया। लिगेसी स्टाल्ड रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स विषयक शासनादेश के तहत 31 दिसंबर 2023 तक बिल्डर पर बकाया 50.49 करोड़ है। अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत बिल्डर को 25 प्रतिशत धनराशि यानी 12.62 करोड़ रुपये जमा कराने थे। आवंटी को नोटिस जारी किए गए, लेकिन आवंटी ने मात्र 1.5 करोड़ रुपये ही जमा कराए।
यह भी पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में लोन का हिस्सा नहीं देने को लेकर तीन दोस्तों ने मिलकर की चौथे की हत्या

नोटिस का जवाब नहीं देने पर हुई कार्रवाई

नोटिस का जवाब नहीं देने और बकाया पैसा जमा नहीं कराने पर प्राधिकरण ने बिल्डर की ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1 सेक्टर-120 में बनी तीन अनबिकी दुकानों एस- 16, एस- 25 और एस- 26 की सील कर दिया। इन दुकानों की नीलामी की जाएगी, जिससे मिले पैसे से बकाया की भरपाई होगी।

Hindi News / Noida / नोएडा में 50 करोड़ बकाया न चुकाने पर बिल्डर पर एक्शन, तीन दुकानें सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.