यह भी पढ़ें-पीएम मोदी से भी ज्यादा तगड़ी है इस शिवभक्त की सिक्योरिटी, इतनी गाड़ियों का काफिला चलता है साथ
टक्कर लगने से दोनों कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल कांवड़ियों को तड़पता देखकर हरियाणा और पंजाब के कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को पीटा और पीएसी व आरआरएफ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया। पुलिस अफसरों को खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी। जानी थाना क्षेत्र के चौबला गांव निवासी दिनेश पुत्र बुद्ध प्रकाश व जोगिंद्र पुत्र सुखपाल बाइक से कांवड़ लेने शुक्रवार रात हरिद्वार जा रहे थे। आरोप है कि एनएच-58 पर वलीदपुर गांव के पास छठी वाहिनी पीएसी की महिंद्रा पिकप गाड़ी से कांवड़ियों की बाइक में टक्कर लग गई। हादसे में दिनेश व जोगिंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर लगने से दोनों कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल कांवड़ियों को तड़पता देखकर हरियाणा और पंजाब के कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को पीटा और पीएसी व आरआरएफ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया। पुलिस अफसरों को खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी। जानी थाना क्षेत्र के चौबला गांव निवासी दिनेश पुत्र बुद्ध प्रकाश व जोगिंद्र पुत्र सुखपाल बाइक से कांवड़ लेने शुक्रवार रात हरिद्वार जा रहे थे। आरोप है कि एनएच-58 पर वलीदपुर गांव के पास छठी वाहिनी पीएसी की महिंद्रा पिकप गाड़ी से कांवड़ियों की बाइक में टक्कर लग गई। हादसे में दिनेश व जोगिंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
कांवड़ यात्रा 2018: लाव-लश्कर के साथ निकले गोल्डन बाबा तो देखने वालों का लग गया हुजूमहादसे के बाद हाइवे पर हुआ जमकर उत्पात
हादसा होते ही हाईवे पर गुजर रहे हरियाणा, पंजाब के कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। माहौल गर्माते ही पीएसी के जवान गाड़ी छोड़कर भाग गए। इसके बाद कांवड़ियों ने पीएसी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया। इसके अलावा आग लगाने का भी प्रयास किया। हाईवे पर जाम लगते ही दौराला, पल्लवपुरम और कंकरखेड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर, कांवड़ियों की भी भीड़ लग गई और उन्होंने पुलिस की पिटाई कर दी। सूचना पर एसपी सिटी रणविजय सिंह, एसपी देहात राजेश कुमार समेत कई थाने की पुलिस फोर्स शहर से हाईवे पर भेज दी गई। अधिकारियों से कांवड़ियों की तीखी झड़प हुई। घंटों गहमागहमी हुई। दोनों घायल कांवड़ियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं हाईवे पर हंगामा कर रहे कांवड़िये ऐलान कर चुके थे कि जाम नहीं खुलेगा।
यह भी पढ़ें
कावड़ियों के DJ पर बजा योगी का ये सुपरहिट गाना, सुनकर झूमने लगे लोग यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा 2018: गोल्डन बाबा की सुरक्षा एेसी कि यूपी के मंत्री की भी नहीं देखी होगीकांवड़ियों ने मांग की कि पीएसी के जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। एसपी सिटी ने एसओ देहलीगेट को जिला अस्पताल भेजकर वीडियो कालिंग पर घायल कांवड़िये से बात कराई। तब जाकर अन्य कांवड़ियों ने जाम खोला। दोनों घायल कांवड़िये करीब 15 मिनट तक हाईवे पर तड़पते रहे। जबकि पुलिस प्रशासन ने दावा किया था कि 24 घंटे हाईवे पर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। पुलिस भी 10 मिनट बाद मौके पर पहुंची। घायल कांवड़ियों व उनकी बाइक देखकर हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती गई और बवाल होता गया। काफी देर तक पुलिस तमाशबीन बनी रही। कांवड़ियों ने खुद घायलों को अस्पताल भिजवाया था। जिला अस्पताल से दोनों कांवड़ियों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत में सुधार होने के बाद फिलहाल उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
आमने-सामने से हुई टक्कर
इंस्पेक्टर दौराला मनोज मिश्रा के मुताबिक पीएसी व आरआरएफ कंपनी कमांडर किशन लाल गौतम कांवड़ मार्ग पर चेकिंग करके लौट रहे थे। वलीदपुर गांव के पास कांवड़ियों की बाइक की पीएसी की गाड़ी से आमने-सामने से टक्कर जिसमें दोनों कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस का दावा है कि कांवड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल आया था। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बवाल करने में हरियाणा और पंजाब के कांवड़िये सबसे ज्यादा थे। पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने पुलिस से भी हाथापाई की। जैसे-तैसे स्थिति को कंट्रोल किया गया।
इंस्पेक्टर दौराला मनोज मिश्रा के मुताबिक पीएसी व आरआरएफ कंपनी कमांडर किशन लाल गौतम कांवड़ मार्ग पर चेकिंग करके लौट रहे थे। वलीदपुर गांव के पास कांवड़ियों की बाइक की पीएसी की गाड़ी से आमने-सामने से टक्कर जिसमें दोनों कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस का दावा है कि कांवड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल आया था। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बवाल करने में हरियाणा और पंजाब के कांवड़िये सबसे ज्यादा थे। पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने पुलिस से भी हाथापाई की। जैसे-तैसे स्थिति को कंट्रोल किया गया।