यह भी पढ़ें
Special- ये मुस्लिम मां-बेटी बनेंगी कैकेयी और सीता, संस्कृत के स्लोक बोलती हैं फर्राटे से
वहीं जीएसटी, टोल व अन्य कर सहित किराया 1.97 रुपया प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा। इस सेवा के शुरू होने के बाद में यात्रियों को काफी फायदा होगा। एसी स्लीपर में यात्री आसानी के साथ दिल्ली से लखनउ व यूपी के अन्य शहर के लिए कर सकेंगे। दीपावली से पहले शुरू होगी बस सर्विस यूपी परिवहन निगम की स्लीपर कोच बस सर्विस दीपावली से पहले शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। फर्स्ट फेज के लिए विभाग के प्रबंध निदेशक पी गुरुप्रसाद ने 18 बसों के लेटर आॅफ इंटेंट पर साइन कर दिए है।
जनरथ बस का किराया दिल्ली से कानपुर——— 846 रुपये
दिल्ली से गोरखपुर—— 1427 रुपये
दिल्ली से लखनऊ——— 960 रुपये स्लीपर कोच बस का संभावित किराया दिल्ली से कानुपर————1057 रुपये
दिल्ली से गोरखपुर———1783 रुपये
दिल्ली से लखनऊ————1200 रुपये यमुना एक्सप्रेस-वे
दिल्ली से लखनऊ————1130 रुपये आगरा
दिल्ली से गोरखपुर—— 1427 रुपये
दिल्ली से लखनऊ——— 960 रुपये स्लीपर कोच बस का संभावित किराया दिल्ली से कानुपर————1057 रुपये
दिल्ली से गोरखपुर———1783 रुपये
दिल्ली से लखनऊ————1200 रुपये यमुना एक्सप्रेस-वे
दिल्ली से लखनऊ————1130 रुपये आगरा