scriptपुलिसकर्मी करोड़ों की ठगी के आरोपी की पत्‍नी को ले गए ऐसी जगह, बाद में मांगनी पड़ी माफी | Patrika News
नोएडा

पुलिसकर्मी करोड़ों की ठगी के आरोपी की पत्‍नी को ले गए ऐसी जगह, बाद में मांगनी पड़ी माफी

लखनऊ पुलिस ने अभिनव मित्‍तल और उसकी पत्‍नी को कराई नोएडा में मौज

नोएडाJun 05, 2019 / 12:01 pm

sharad asthana

abhinav mittal latest news
1/7

एब्लेज कंपनी के मालिक अभिनव मित्तल और उनकी पत्‍नी आयुषी मित्‍तल 3700 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में जेल में बंद हैं।

abhinav mittal latest news
2/7

3700 करोड़ की ठगी करने वाले अभिनव मित्तल और आयुषी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है।

abhinav mittal latest news
3/7

लखनऊ पुलिस की टीम ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-121 स्थित क्लिओ काउंटी के रेस्टोरेन्ट में अभिनव मित्‍तल को खाना खिलाया। इसके अलावा उनको कुछ लोगों से मीटिंग करने तक की इजाजत दी गई।

abhinav mittal latest news
4/7

इसकी सूचना जैसे ही पीड़ितों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। वहां उन्होंने अभिनव मित्तल को दी जा रही वीआईपी सुविधा को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

abhinav mittal latest news
5/7

मामला बढ़ने पर नोएडा पुलिस पति-पत्‍नी और छह पुलिसकर्मियों को अपने साथ थाने ले गई। मामले में लखनऊ एसएसपी ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनके नाम कांस्टेबल अरुण कुमार, अरुण, रमेश, राजन सहित दो महिला कांस्टेबल प्रीति और सुशीला हैं।

abhinav mittal latest news
6/7

सस्‍पेंड किए गए 6 पुलिसकर्मियों में दो महिला सिपाही भी हैं। रेस्‍त्रां में खाना खाने के बाद वे आयुषी के ब्‍यूटी पार्लर गई थीं। बताया जा रहा है क‍ि वहां आयुषी ने फेसियल कराया था।

abhinav mittal latest news
7/7

वहीं, जब लोगों ने मौके पर वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपी पुलिसकर्मी हाथ जोड़ने लगे। उन्‍होंने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है।

Hindi News / Photo Gallery / Noida / पुलिसकर्मी करोड़ों की ठगी के आरोपी की पत्‍नी को ले गए ऐसी जगह, बाद में मांगनी पड़ी माफी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.