29 अगस्त 2018 आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा- कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा है। आज का दिन किसी मौके से कम नहीं है, लेकिन इसको कैसे भुनाना है यह आपके विवेक और कार्य करने की क्षमता पर निर्भर है। आज अचानक लाभ के योग आपके लिए बने हुए हैं। जिन रास्तों से अपने लाभ के बारे में सोचा भी नहीं होगा आज वहां से भी आपको लाभ मिल सकता है। आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने के योग बने हुए हैं। आज किसी ऐसे कार्यक्रम में आपको शामिल होने का मौका मिलेगा जहां लोग आपको सुनेंगे और आपके विचारों से प्रभावित होंगे। आज दुश्मन खुद ही पराजित होने वाले हैं। निवेश करने के लिए आज का दिन अच्छा है।
आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 29 अगस्त 2018 का दिन- कुंभ राशि के लोग काफी रोमांटिक होते हैं। लेकिन अक्सर समय के अभाव की वजह से पार्टनर के साथ वक्त नहीं गुजार पाते। लेकिन आज कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जब भी बाहर जाएं सूर्योस्त के पहले ही। सूरज डूबने के बाद राशि के अनुसार सितारों की दशा अच्छी नहीं है।
29 अगस्त 2018 कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- कुंभ राशि के के लिए आज का शुभ रंग पीला है। अगर संभव हो तो खाने में आज खट्टी चीजों से परहेज करें। आज किसी काले कुत्ते को अपने हाथ से रोटी दीजिएगा। अगर कुत्ते ने रोटी को खा लिया तो समझिए आप ठीक है और आपके बिगड़े हुए काम गति पकड़ने वाले हैं।