29 अगस्त 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा- आज मेष राशि वालों के लिए सामान्य से अच्छा दिन है। आप जो भी कार्य करने की सोच रहे हैं उसे नि:शंकोच कर लें। आज आपको घर परिवार के साथ ही दोस्तों से भी सहयोग मिलेगा। अगर कोई समस्या है तो आराम से सोचे जरूर हल निकल जाएगा। मेष रशि के जातक आज घूमने भी बाहर जा सकत हैं। अगर व्यापार में नए कार्य को आरंभ करने की सोच रहे या और निवेश की योजना है तो कर सकते हैं, लेकिन खर्चें का ध्यान रखें। आज मेष राशि के लोगों के कार्यों से दूसरे भी काफी प्रभावित होंगे। लव लाइफ में अगर कोई भी अड़चन है तो दूर हो जाएगी। पार्टन के साथ वक्त गुजारें।
29 अगस्त 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- आज मेष राशिफल वाले लोग खर्चे को लेकर सावधानी बरतें। आज मेष राशि वालों के लिए शुभ रंग हरा है। आज घर पर या मंदिर में चादी की ग्लास से भगवान शिव को और सूर्य देवता को जल अर्पित करें। अगर मेष राशि वालों की शादी में रुकावट आ रही है तो सोमवार को शिव पार्वती को जल चढ़ाएं और संभव हो तो व्रत भी करें।