र्इ- चालान करने में मिलेगी बड़ी मदद आपकों बता दें कि हार्इटेक शहर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस आैर एआरटीआे ने र्इ-चालान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ज्यादातर चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर बनाये हुए है। जो भी व्यक्ति कैमरों की नजर में यातायात उल्लंघन करता कैद होता है। उसका र्इ-चालान किया जाता है। लेकिन कर्इ बार उसके पता गलत मिलने की वजह से चालान उस तक नहीं पहुंच पाता। एेसे में मोबाइल नंबर आैर आधार कार्ड अनिवार्य करने पर उक्त व्यक्ति से संपर्क कर उसे सोशल मीडिया जैसे र्इ-मेल व पते लेकर आॅनलाइन ही चालान भेजे जा सकें।
मोबाइल आैर आधार अनिवार्य होने पर ट्रैस करने में भी मिलेगी मदद
एआरटीआे ने बताया कि डीएल आैर वाहन पंजीकरण में मोबाइल नंबर आैर अाधार कार्ड के अनिवार्य होने पर उसे आसानी से ट्रैस किया जा सकता है। उसके लिए विभाग को लंबे इतजार या इधर उधर जाने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी जरूरत पर जैसे चालान कटने या वाहन पंजीकरण से संबंधित अन्य कोर्इ भी समस्या से उक्त व्यक्ति का पता लगा जा सकता है। उसे आसानी से ट्रैस किया जा सकता है। इसमें मोबाइल नंबर आैर आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
एआरटीआे ने बताया कि डीएल आैर वाहन पंजीकरण में मोबाइल नंबर आैर अाधार कार्ड के अनिवार्य होने पर उसे आसानी से ट्रैस किया जा सकता है। उसके लिए विभाग को लंबे इतजार या इधर उधर जाने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी जरूरत पर जैसे चालान कटने या वाहन पंजीकरण से संबंधित अन्य कोर्इ भी समस्या से उक्त व्यक्ति का पता लगा जा सकता है। उसे आसानी से ट्रैस किया जा सकता है। इसमें मोबाइल नंबर आैर आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।