यह भी पढ़ें
प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के लिए जारी हुआ यह बड़ा फरमान तो शिक्षकों ने दिए ये रिएक्शननोएडा के सेक्टर-104 स्थित पॉश सोसायटी एटीएस हैमलेट में दिल्ली-एनसीआर की कई नामी-गिरामी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी रहते हैं। सुबह मोर्निंग वॉक के लिए निकले सोसायटी के एक सदस्य को सोसायटी के गार्डन में सांप दिखाई दिया। सांप लगभग 1.5 मीटर लंबा था। यह सांप किंग कोबरा था, जो काफी जहरीला होने के होता है। लोग सांप को देखकर दहशत में आ गए।
यह भी पढ़ें
कांवड़ यात्रा: यूपी के इस जिले में भोले की टीम पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा यह भी पढ़ें
मंदिर में भगवान के सामने करता था ये काम,सीसीटीवी से हुआ खुलासा सांप को देखने के बाद तुरंत सोसायटी मैनेजमेंट ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम ने तुरंत सांप को पकड़ कर बोरे में भर कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। सोसायटी के लोगों ने इस घटना को अपने-अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया, जिसमें सांप के दिखने से लेकर उसके रेस्क्यू के लम्हों को रिकॉर्ड किया गया है। सबसे राहत की बात यह रही कि इस किंग कोबरा सांप से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। समय रहते ही रेस्क्यू टीम ने सोसायटी में पहुंचकर सांप को पकड़ लिया।