नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में आई कोरोना (coronavirus) की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। बीते 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 971 में कोरोना के मरीज मिले हैं और 361 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37,616 हो गया है। इनमें से 30,537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में 6898 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है।
यह भी पढ़ें
ऑक्सीजन की शिकायत पर सीएम योगी ने दिखाई सख्ती, कहा लापरवाही पर डीएम और सीएमओ की होगी जवाबदेही
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ मनोज कुशवाहा ने बताया कि जिले में 12 मरीजों की मौत हुई है। जिनमें से चार संक्रमित मरीजों की मौत सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल में, चार लोग की मौत ग्रेटर नोएडा के जिम्स, दो की मेट्रो और एक की सूर्या अस्पताल में हुई है। जिले में 24 घंटे में 971 नई मरीज मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37616 हो गया है। इनमें से 30537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में 6898 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड-19 चलो और होम आइसोलेशन में चल रहा है। यह भी पढ़ें