नोएडा

Corona Virus गौतमबुद्ध नगर में एक ही दिन में सामने 76 नए राेगी

जिले में 1011 लोग संक्रमित, स्वस्थ होने पर 510 लोग डिस्चार्ज, विभिन्न अस्पतालों में 489 लोगों का चल रहा है इलाज अब तक 12 की माैत
 

नोएडाJun 15, 2020 / 11:33 pm

shivmani tyagi

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 29 की मौत

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का संक्रमण अब बेकाबू हो गया है। सोमवार को वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा चार अंकों में पहुंच गया। सोमवार को बीते 24 घंटे में 76 संक्रमितों के मिलने से प्रशासन नई रणनीति बनाने में जुट गया है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1085 हो गई है।
यह भी पढ़ें

सावधान: कार में तीन से अधिक सदस्य हुए ताे कटेगा चालान, रास्ते से ही वापस करेगी पुलिस

इनमें 74 क्रॉस नोटिफाइड और 1011 गौतमबुद्ध नगर के निवासी हैं। जिले में अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 510 है। फिलहाल 489 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वायरस ( COVID-19 virus )
के संक्रमण से अब तक 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सोमवार को तीन लोगों की मौत भी हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह तीनों दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे।
यह भी पढ़ें

Corona virus के खतरे के बीच मॉडल बनी गाजियाबाद जेल, मुलाकातियों के लिए वन-टू-वन सिस्टम लागू

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को तीन लोगों की मौत हुई है लेकिन वे दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। जिन लोगों की मौत हुई उनमें सेक्टर-76 निवासी 74 साल के व्यक्ति, नोएडा के सेक्टर-31 के निठारी गांव निवासी 24 साल के पुरुष और सेक्टर-57 निवासी 29 साल का युवक शामिल है।
यह भी पढ़ें

फेल हो गए नोएडा पुलिस के सारे इंतजाम, दिल्ली-नोएडा बार्डर पर लगा भीषण जाम

डॉ. सुनील दोहरे ने यह भी बताया कि जिले में 74 मरीज क्रॉस नोटिफाइड हैं। इनमें 23 मरीज दिल्ली के, 11 गाजियाबाद, एक आंध्र प्रदेश, 01 वेस्ट बंगाल, 01 आगरा, 02 हापुड़, 08 बुलंदशहर, 02 अलीगढ़ और 01 हरियाणा के हैं। तीन मरीजों की दो बार एंट्री हुई है। जबकि 13 मरीज की एंट्री पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 12 संवेदनशील स्थानों पर कैंप लगाकर जांच की जा रही है। उनमें ममूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरौला, सेक्टर-8, 9, 10 शामिल हैं।

Hindi News / Noida / Corona Virus गौतमबुद्ध नगर में एक ही दिन में सामने 76 नए राेगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.