यह भी पढ़ें
सावधान: कार में तीन से अधिक सदस्य हुए ताे कटेगा चालान, रास्ते से ही वापस करेगी पुलिस
इनमें 74 क्रॉस नोटिफाइड और 1011 गौतमबुद्ध नगर के निवासी हैं। जिले में अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 510 है। फिलहाल 489 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वायरस ( COVID-19 virus )के संक्रमण से अब तक 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सोमवार को तीन लोगों की मौत भी हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह तीनों दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे।
यह भी पढ़ें
Corona virus के खतरे के बीच मॉडल बनी गाजियाबाद जेल, मुलाकातियों के लिए वन-टू-वन सिस्टम लागू
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को तीन लोगों की मौत हुई है लेकिन वे दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। जिन लोगों की मौत हुई उनमें सेक्टर-76 निवासी 74 साल के व्यक्ति, नोएडा के सेक्टर-31 के निठारी गांव निवासी 24 साल के पुरुष और सेक्टर-57 निवासी 29 साल का युवक शामिल है। यह भी पढ़ें