गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जेवर क्षेत्र में सात सौ किलो गांजे के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। जिले में गांजे की अब तक की पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है। आरोपी दिल्ली एनसीआर में गांजे की सप्लाई किया करते थे।
यह भी पढ़ें
आकांक्षा दुबे को लेकर समर सिंह ने खोले कई राज, अब इस रिपोर्ट से साफ होगी तस्वीर
पुलिस उपायुक्त साद मिया खान ने बताया “गांजा तस्करी की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। बीटा दो पुलिस व एंटी आटो थैंक्स टीम द्वारा थाना बीटा दो क्षेत्र में होड़ा चौक से दो आरोपितों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन किलो गांजा व एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की।” आरोपियों ने की भागने की कोशिश
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि उनके कुछ साथी देर रात में गांजे की बड़ी खेप लेकर हरियाणा बार्डर से झुप्पा में होकर जेवर में दाखिल होने वाले हैं, जिसकी सूचना पर पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में थाना बीटा दो, थाना जेवर, एंटी आटो थैफ्ट टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कारवाई में थाना जेवर में झुप्पा गांव के समीप तीन युवकों को ट्रक में आता दिखा।
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि उनके कुछ साथी देर रात में गांजे की बड़ी खेप लेकर हरियाणा बार्डर से झुप्पा में होकर जेवर में दाखिल होने वाले हैं, जिसकी सूचना पर पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में थाना बीटा दो, थाना जेवर, एंटी आटो थैफ्ट टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कारवाई में थाना जेवर में झुप्पा गांव के समीप तीन युवकों को ट्रक में आता दिखा।
यह भी पढ़ें : आकांक्षा दुबे को लेकर समर सिंह के खुलासे पर नहीं हो रहा यकीन, आखिर वो दो लोग कौन? उड़ीसा से की जा रही थी गांजे की तस्करी
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली एनसीआर में गांजे की तस्करी करने के लिए अलग-अलग तरीकों से छिपाकर गांजा लाते थे। व नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम, हरियाणा, व पूर्वांचल के राज्यों में गांजा की तस्करी करते थे। आरोपित दिल्ली एनसीआर के शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालयों में गांजे को खपाते थे। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत दो करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली एनसीआर में गांजे की तस्करी करने के लिए अलग-अलग तरीकों से छिपाकर गांजा लाते थे। व नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम, हरियाणा, व पूर्वांचल के राज्यों में गांजा की तस्करी करते थे। आरोपित दिल्ली एनसीआर के शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालयों में गांजे को खपाते थे। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत दो करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : चालक की झपकी बनी भीषण हादसे की वजह, समय पर पहुंचती पुलिस तो बच जातीं छह जिंदगियां ट्रक में जूट के बंडलों में छिपाया था गांजा
पुलिस के रोकने पर आरोपितों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तीनों आरोपित अंजनी कुमार तिवारी, नदीम व नाजिम को धर दबोचा। ट्रक में 701 किलो 250 ग्राम गांजा लदा था।
पुलिस के रोकने पर आरोपितों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तीनों आरोपित अंजनी कुमार तिवारी, नदीम व नाजिम को धर दबोचा। ट्रक में 701 किलो 250 ग्राम गांजा लदा था।
यह भी पढ़ें
समर सिंह की गिरफ्तारी होते ही बदल गई तस्वीर, मामले में आया नया मोड़
तीनों आरोपित ट्रक में जूट के बंडलों में गांजा छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। आरोपितों से सख्ती से पूछताछ के दौरान सामने आया कि तस्कर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम व हरियाणा व पूर्वांचल क्षेत्र में गांजे की तस्करी करते हैं। यह भी पढ़ें