नोएडा

गौरव चंदेल हत्याकांड: आईजी से परिवार ने की शिकायत तो प्रभारी इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 1 लाइन हाजिर

Highlights:
-गौरव के परिवार ने पुलिस द्वारा की गई लापरवाही की शिकायत की
-आईजी ने इस मामले की जांच ग्रेटर नोएडा के डीएसपी 3 राजीव कुमार सिंह को सौंपी थी
-उनकी रिपोर्ट पर इन पुलिसकर्मियों कार्रवाई की गई है

नोएडाJan 11, 2020 / 08:41 am

Rahul Chauhan

नोएडा। रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल हत्याकांड (Gaurav Chandel murder case) मामले में इंस्पेक्टर मनोज पाठक समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि सातवें पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। दरअसल, आईजी मेरठ रेंज आलोक कुमार ने मृतक गौरव के परिजनों से मुलाकात की थी। जहां गौरव के परिवार वालों ने पुलिस द्वारा की गई लापरवाही की शिकायत की। इसके बाद आईजी ने इस मामले की जांच ग्रेटर नोएडा के डीएसपी 3 राजीव कुमार सिंह को सौंपी थी। उनकी रिपोर्ट पर इन पुलिसकर्मियों कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने जिस IPS को किया था सस्पेंड, अब उसी पर सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन

डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट में चेरी काउंटी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सनी जावला, पुलिस चौकी गौर सिटी के व्यवहार को गौरव के परिवार के प्रति उचित नहीं पाया। जिसके फलस्वरूप उनका थाना बिसरख से पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया गया है। अपनी रिपोर्ट में राजीव कुमार ने सब इंस्पेक्टर मानसिंह, सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर को घटना को गंभीरता से ना लेने और नाइट ड्यूटी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक द्वारा सूचना होने के उपरांत भी घटना को गंभीरता से न लेने का दोषी पाया गया।
यह भी पढ़ें: रेप का झूठा मुकदमा मां-बेटी को लिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक को सस्पेंड करने की संस्तुति की थी। इस क्रम में थाना प्रभारी बिसरख मनोज पाठक, सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और उप निरीक्षक मानसिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

Hindi News / Noida / गौरव चंदेल हत्याकांड: आईजी से परिवार ने की शिकायत तो प्रभारी इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 1 लाइन हाजिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.