यह भी पढ़ें- CCSU की मुख्य परीक्षाएं होंगी रद्द, बगैर परीक्षा के ही पास किए जाएंगे सभी स्टूडेंट्स प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) की ओर से बीते 24 घंटे में महामारी के जारी आंकड़े के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में 53 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि एक ही दिन में 211 लोग कोरोना को शिकस्त देकर अपने घर चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1430 हो गई है। जबकि 756 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले के नए कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) की सूची जारी की है। इसके बाद अब जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 313 हो गई है। कैटेगरी एक में कंटेनमेंट जोन की संख्या 257 हो गई है। कैटेगरी-2 के कंटेनमेंट जोन की संख्या-56 है। कंटेनमेंट जोन को सील कर वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है और लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।