नोएडा

Noida: 25 ट्रेन और 540 बसों के जरिये घर भेजे गए 52 हजार प्रवासी श्रमिक और स्टूडेंट्स

Highlights
– डीएम सुहास एलवाई ने दी प्रवासी श्रमिकों की जानकारी
– दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से की गई 25 ट्रेनों की व्यवस्था
– बोले- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी लोगों को घर भेजेंगे

नोएडाMay 21, 2020 / 11:15 am

lokesh verma

नोएडा. उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रवासी श्रमिकों और विद्यार्थियों को उनके गृह जनपद भेजने की बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और डीएम सुहास एलवाई ने अपनी देखरेख में अब तक 52 हजार लोगों को उनके गृह जनपद भेजा है। इसके लिए 25 ट्रेनों और 540 बसों का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें- मुंह की लार से कोरोना संक्रमण फैलने का सबसे ज्यादा खतरा, दंत चिकित्सकों के लिए एडवायजरी जारी

डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि कोरोना संकट के कारण गौतमबुद्ध नगर जिले में बड़ी संंख्या में श्रमिक और विद्यार्थी फंसे हुए थे। वे अपने घर जाने के इच्छुक थे। उन्होंने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। उन लोगों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए दादरी और दनकौर से 25 ट्रेनों की व्यवस्था की गई। इसके अलावा 540 बसों के माध्यम से भी लोगों को उनके घर भेजा गया।
डीएम ने बताया कि यह प्रक्रिया अभी जारी है, जो प्रवासी श्रमिक और विद्यार्थी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे। उन्हें उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन का मकसद लोगों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने का है। उन्होंने बताया कि ट्रेनों और बसों में सवार होने से पहले सभी की सेहत की जांच की जा रही है। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए भेजा जा रहा है। प्रशासन की ओर से उनके लिए खाने और पीने का भी इंतजाम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Meerut: आज कंप्लीट लॉकडाउन, घर से बाहर निकले तो भरना होगा 1 हजार रुपये का जुर्माना

Hindi News / Noida / Noida: 25 ट्रेन और 540 बसों के जरिये घर भेजे गए 52 हजार प्रवासी श्रमिक और स्टूडेंट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.