नोएडा

मजिस्ट्रेट का बेटा ऑनलाइन बेच रहा था हाईग्रेड नशा, 28 लाख के गांजे के साथ 5 गिरफ़्तार

Highlights -साढ़े चार किलो गांजा बरामद -पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा

नोएडाSep 13, 2020 / 02:38 pm

Rahul Chauhan

Food Delivery Executive Caught Peddling Ganja in Chennai

नोएडा। सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस ने एनसीआर की पॉश सोसाइटी और एज्यूकेशन इन्सीट्यूट में हाई ग्रेड गांजा की ऑनलाइन आपूर्ति कराने वाले एक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार बदमाशों में से एक, दिल्ली में तैनात एक मजिस्ट्रेट का बेटा भी शामिल है।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की सैक्टर 20 थाने की पुलिस को इस बात के इनपुट मिले थे, एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो गांजे की ऑनलाइन आपूर्ति करा रहा है। गांजे की कीमत 7 हजार रुपए तोला है। मिले इनपुट के आधार पर नोएडा के सैक्टर 27 स्थित होटल फॉर्च्यून होटल के पास से इस गिरोह का मास्टर माइंड सेक्टर 19 में रहने वाले हिमांशु पवार, अमन श्रीवास्तव, विशाल, प्रिंस, तथा रोहित नामक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचो आरोपी अन्तराज्यीय बड़े ही शातिर किस्म के ऑनलाइन बिक्री करने वाले गांजा तस्कर है। पुलिस ने इन्हें मुखबिर की सूचना पर फॉर्च्यून होटल के पास सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया है। यह गांजा विशेष क्वालिटी का है और इस गांजा की विदेशों बहुत मांग है इनके पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार तथा साढे चार किलो हाई ग्रेड गांजा बरामद किया है।
रणविजय सिंह ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब 28 लाख रुपए है। अपर उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार अमन श्रीवास्तव के पिता दिल्ली में मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों की मुखबिर के आधार पर तलाश कर रही है। जल्द ही वाकी टीम के सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस खुलासा करेगी।

Hindi News / Noida / मजिस्ट्रेट का बेटा ऑनलाइन बेच रहा था हाईग्रेड नशा, 28 लाख के गांजे के साथ 5 गिरफ़्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.