एक लाख से कम सैलरी पाने वालों को मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में रोजाना ईपीएफओ की ओर से शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें ऐसे कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सक्रिय किया जा रहा है। जिनकी मासिक सैलरी एक लाख रुपये से कम है। साथ ही उन्होंने एक अगस्त 2024 के बाद पहली नौकरी शुरू की है। ईपीएफओ की ओर से अभी तक ऐसे 47 हजार कर्मचारियों का चयन किया गया है। इनके अकाउंट में ईपीएफओ की ओर से 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। ये रकम तीन किस्तों में जमा की जाएगी। यह भी पढ़ें
दिल्ली में हथियार के साथ दबोचा गया बांग्लादेशी, योगी आदित्यनाथ को दी थी जान से मारने की धमकी
एक अगस्त के बाद नौकरी शुरू करने वालों का मांगा डेटा
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने बताया कि नोएडा में 1 अगस्त के बाद नौकरी पाने वाले कर्मचारियों का कंपनियों से डेटा लिया गया है। इसके अनुसार लगभग 47 हजार लोगों ने 1 अगस्त के बाद पहली नौकरी शुरू की है। इन लोगों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव कराए जा रहे हैं। इसके लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन की ओर से अब तक लगभग 200 शिविर लगाकर 11000 लोगों के यूएएन एक्टिव कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सक्रिय नहीं होने पर युवाओं को ये लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही यदि नौकरी शुरू होने के एक साल के अंदर किसी का रोजगार खत्म हो जाएगा तो उसे यह रकम वापस करनी पड़ेगी।रोजगार सृजन को लेकर भी ईपीएफओ चला रहा योजना
क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय नोएडा के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन करने के लिए ईपीएफओ की ओर से एक योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत कंपनियों और कर्मचारियों को पहले चार सालों में ईपीएफ अंशदान पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसका पैमाना ईपीएफओ की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। संगठन आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने बताया कि ईपीएफओ में कंपनी और कर्मचारी का बराबर का अंशदान दिया जाता है। यानी नियमानुसार कोई भी कर्मचारी अपने मूल वेतन की 12 प्रतिशत रकम ईपीएफ में जमा कराता है तो कंपनी भी 12 प्रतिशत रकम जमा कराती है। यह भी पढ़ें