नोएडा

नोएडा में थमने लगी कोविड की रफ्तार, 24 घंटे में 377 संक्रमित मिले तो 812 ने दी कोरोना को मात

गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 59485 पॉजिटिव केस, 52688 ने कोरोना को हराया, कोविड से अब तक 385 लोगों की मौत

नोएडाMay 17, 2021 / 11:36 am

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बाद कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 377 नए मामले सामने आए हैंं। जबकि 812 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर जिंदगी की जंग जीत ली है। जिले में अब तक इस वायरस के संक्रमण के कारण 385 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंं- सावधान: बाजार में बिक रहे नकली पल्स ऑक्सीमीटर, महज एक मिनट में ऐसे करें पहचान

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 377 मरीज पाए गए हैं, जबकि 812 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। फिलहाल के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 6412 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 52,688 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। और अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 59,485 हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिससे अब कोविड-19 के संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 385 पहुंच चुका है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। जिले के 37 सरकारी केंद्रों पर 5,662 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। एसडीएम गुंजा सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अब तक 2264 मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। शनिवार को भी सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र 435 मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
यह भी पढ़ेंं- Patrika Positive News: कोरोना की तीसरी लहर को भी हराएंगी MSME इकाइयां, योगी सरकार भी देगी हर तरह की सुविधा

यह भी पढ़ेंं- Patrika Posotive News : 100 साल की दादी ने कोरोना से जीती जंग, धूमधाम से मनाया जन्मदिन

Hindi News / Noida / नोएडा में थमने लगी कोविड की रफ्तार, 24 घंटे में 377 संक्रमित मिले तो 812 ने दी कोरोना को मात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.