यह भी पढ़ें
मायके गई पत्नी तो फोन पर दिया तलाक, बिचौलियों समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पकड़े गए 32 युवकों से बड़ी संख्या में लैपटॉप बरामद किए हैं। बिसरख कोतवाली पुलिस ने टेकजोन फोर में छापेमारी कर वहाँ चल रहें फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से सारा सामान जब्त किया। एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिसरख कोतवाली प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेरी काउंटी सोसायटी के पीछे रात में कुछ युवक आते हैं और सुबह होने से पहले लौट जाते हैं। पड़ताल करने पर पता चला कि अर्था स्पेशल इकोनॉमी जोन में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें
सावधान: बाजार में बिक रहा नकली पनीर, ऐसे करें पहचान
एडीसीपी ने बताया कि कॉल सेंटर मालिक का सीधा संपर्क एक हैकर से है। हैकर सोशल मीडिया पर सक्रिय विदेशियों को लुभावने मैसेज, पोस्ट आदि के जरिये लिंक क्लिक करने पर विवश करते थे। जैसे ही कोई हैकर की वेबसाइट या लिंक खोलता था तो वह उसके कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम में कुछ इस तरह की सेटिंग कर देते थे कि वह काम करना बंद कर दें या फिर उनकी स्पीड कम हाे जाए। यह भी पढ़ें