यह भी पढ़ें
अगर आप भी रहते हैं एसी में तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारी इतना ही नहीं, ‘रामजी के समोसे’ नाम की इस दुकान पर बनने वाले समोसे युवाओं की पहली पसंद बन चुके पिज्जा बर्गर को भी टक्कर दे रहे हैं। विदेशी फास्ट फूड की तरफ बढ़ते युवाओं के क्रेज को देसी समोसे की खुशबू से थामने की कोशिश ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि कभी स्ट्रीट फूड के रूप में जाना जाने वाला समोसा अब अपने नए तेवर, कलेवर और फ्लेवर के साथ लोगों को लुभा रहा है। वहीं अब दुकान के मालिक की फूड चेन बनाने की योजना है। यह भी पढ़ें
सिगरेट के फेंके हुए फिल्टर से एक साल में कमा लिए 40 लाख रुपये, खड़ी कर दी दो कंपनी रामजी की दुकान पर 28 प्रकार के समोसे उपलब्ध हैं। इनमे 10 प्रकार के समोसे पनीर से बने हुए हैं। इसके अलावा चाप,चाउमीन, मैक्रोनी, चॉकलेट और पाइन एपल फ्लेवर के हैं। दुकानदार का कहना है कि उसकी दुकान पर 10 से लेकर 65 रुपये तक के समोसे उपलब्ध हैं। उनका कहना है की मैंगो फ्लेवर के समोसे की सबसे ज्यादा मांग है। यह भी पढ़ें
इस बैंक में है अकाउंट तो फ्री में मिलेंगे पांच लाख रुपये, फायदा लेने के लिए तुरंत करें ये काम
ये हैं समोसे के रेट आलू समोसा – 10/- चाउमीन समोसा – 15/- पिज्जा समोसा – 25 पास्ता समोसा – 25/- चिली पनीर समोसा – 30/- प्याज पनीर समोसा – 30/- मालई पनीर समोसा – 30/- तंदूरी पनीर समोसा – 30/- मटर पनीर समोसा – 30/- शाही पनीर समोसा – 30/- चाप पनीर समोसा – 25/- चिली पोटैटो समोसा – 20/-
गोभी समोसा – 25/- मटर मशरूम समोसा – 30/- मंचूरियन समोसा – 25/- इटालियन पिज्जा समोसा – 30/- इटालियन पास्ता समोसा – 30/- पाइनएप्पल समोसा – 60/-
पान समोसा – 60/- चॉकलेट समोसा – 50/