scriptBharat Band की पूरी तैयारी, बीजेपी सरकार के खिलाफ बंद को सफल बनाने का आहृान,जरूरी सामान खरीद लें नहीं तो हो सकती है परेशानी | 28 September Bharat Band Against of BJP Government Scheme FDI and GST | Patrika News
नोएडा

Bharat Band की पूरी तैयारी, बीजेपी सरकार के खिलाफ बंद को सफल बनाने का आहृान,जरूरी सामान खरीद लें नहीं तो हो सकती है परेशानी

28 September Bharat Band, Aaj Bharat Band Hai- FDI और GST के विरोध में 28 सितंबर को व्यापारियों ने भारत बंद बुलाया है। व्यापारियों ने मोदी सरकार के खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ मोर्चा खोला है।
 

नोएडाSep 26, 2018 / 11:50 am

Ashutosh Pathak

rajasthan news

इन्होंने Bharat Band की कर कर ली पूरी तैयारी, बीजेपी सरकार के खिलाफ बंद को सफल बनाने का किया आहृान,जरूरी सामान खरीद लें नहीं तो हो सकती है परेशानी, दवाई की दुकाने भी रहेंगी बंद

नोएडा। 28 September bharat band , Aaj Bharat Band Hai- 28 सितंबर को व्यापारियों ने भारत बंद ( Bharat Band) का ऐलान किया है और इसके लिए नोएडा के यूनियन के पदाधिकारियों ने ट्रेड यूनियनों से बातचीत कर भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी सभी व्यापारियों से समर्थन मांगा।
ये भी पढ़ें : Bharat Band : सितंबर में तीसरी बार भारत बंद का ऐलान, फिर बढ़ेगी मोदी सरकार की मुसीबत, इस बार इन्होंने बुलाया भारत बंद

भारत बंद ( Bharat Band ) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत बंद की पूर्व संध्या पर यानी 27 सितंबर को मशाल जुलूस में व्यापारियों से ताकत दिखाने का आह्वान किया गया। दरअसल खुदरा विक्रेताओं और व्यापारियों ने एफडीआई और फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट ( Flipkart walmart) और अमेज़ॅन के भारत में पांव पसारने से हो रहे नुकसान के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार से कई बार व्यापारियों ने गुहार लगाई लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट ट्रॉफी से जब निकलने लगे हीरे और ट्रैक्टर के पहिए से मिली ऐसी चीज की सभी की आंखे खुली रह गई

व्यापारियों ने बताया कि 28 सितंबर को भारत बंद भारतीय बाजार में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ बुलाया गया है। क्योंकि एफडीआई के आने से अब बाजार में विदेशी कंपनियां धड़ल्ले से खुल रही हैं और वॉलमार्ट जैसी कंपनियाों के बाजार में आने से छोटे व्यापारियों के कारोबार को प्रभावित हो रहे हैं साथ ही उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नोएडा के छोटे व्यापारियों का कहना है कि विदेशी कंपनियों ने डोर टू डोर यानी होम डिलवरी सर्विस को भी बढ़ावा दिया है। इसके अलावा त्योहारी सीजन और कई अवसरों पर छूट की पेशकश करते हैं जिससे उनके सामने बड़ा संकट आ गया है। वहीं शामली में भी केमिस्ट एसोसिएशन ने केंद्र सरकार की आनलाइन दवाई बिक्री की अधिसूचना के विरोध में बंद करने का समर्थ किया है।
ये भी पढ़ें : इस कांग्रेस नेता की वजह से टूटा महागठबंधन, तो मायावती ने अब प्लान B का लिया सहारा और काग्रेस को दे दिया झटका

नोएडा व्यापार मंडल ने आहृान करते हुए कहा वैसे तो भारत बंद से व्यापारियों का ही सार्वाधिक नुकसान होता है लेकिन बंद व्यापारियों का अंतिम हथियार है। क्योंकि अब कोई विकल्प नहीं है।

Hindi News / Noida / Bharat Band की पूरी तैयारी, बीजेपी सरकार के खिलाफ बंद को सफल बनाने का आहृान,जरूरी सामान खरीद लें नहीं तो हो सकती है परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो