नोएडा

Cheap Liquor : शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री के चक्कर में 235 गिरफ्तार, जब्त हुए करोड़ों के वाहन

Cheap Liquor : दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति से यूपी के सीमावर्ती शराब विक्रेताओं को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है। जिला आबकारी विभाग ने 5 महीने में बॉर्डरों से चेकिंग के दौरान 35 लाख की शराब के साथ 235 लोगों को जेल भी भेजा है और 96 वाहनों को जब्त भी किया है।

नोएडाSep 11, 2022 / 10:29 am

lokesh verma

Cheap Liquor : दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सीबीआई और ईडी जांच कर रही हैं, लेकिन इस नीति ने दिल्ली के सीमावर्ती शराब विक्रेताओं को भारी नुकसान पहुंचाया और नोएडा के जिला आबकारी विभाग ने तो अभियान चलाकर दिल्ली से तस्करी कर लाई जा रही शराब को पकड़ा भी था। इसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है। जिला आबकारी विभाग ने 5 महीने में बॉर्डरों से चेकिंग के दौरान 35 लाख रुपये की शराब बरामद की। इस दौरान 235 लोगों को जेल भी भेजा गया। शराब तस्करी में इस्तेमाल होने वाले 96 वाहनों को जब्त भी किया गया, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
सर्वविदित है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार शराब पर नई नीति लेकर आई थी, जिसमें शराब ठेका संचालकों ने लोगों को शराब पर ऑफर देना शुरू कर दिया। ठेकों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री देने का ऑफर चलाया गया। इसके बाद जगह-जगह शराब खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गईं। शराब का ऑफर जानकर यूपी के लोगों ने भी दिल्ली में शराब खरीदनी शुरू की, लेकिन नोएडा में आबकारी विभाग ने लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। दिल्ली से सटे बॉर्डर पर नोएडा में विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए थे और माइक से अनुरोध भी किया था।
यह भी पढ़ें – सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बड़ा झटका, छुटि्टयों को लेकर जारी हुआ नया आदेश

235 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई

आबकारी विभाग ने एक अप्रैल से चलाए गए अभियान के तहत 21 अगस्त तक कुल 17 हज़ार लीटर शराब बरामद की। इस दौरान कुल 235 लोगों को आबकारी विभाग ने पकड़ा। इस दौरान आबकारी विभाग ने 96 गाड़ियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा।
यह भी पढ़ें – 11वीं मंजिल से गिरी दो बहनें, एक की मौत, हॉस्पिटल में भर्ती दूसरी बोली- दीदी को नहीं बचा सकी

35 से 40 लाख रुपये की दिल्ली मार्का शराब हुई जब्त
गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग ने विशेष अभियान चलाया था। इस दौरान 1 अप्रैल से 21 अगस्त तक विशेष अभियान के तहत 17000 लीटर शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शराब की कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपये तक है।

Hindi News / Noida / Cheap Liquor : शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री के चक्कर में 235 गिरफ्तार, जब्त हुए करोड़ों के वाहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.