सर्वविदित है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार शराब पर नई नीति लेकर आई थी, जिसमें शराब ठेका संचालकों ने लोगों को शराब पर ऑफर देना शुरू कर दिया। ठेकों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री देने का ऑफर चलाया गया। इसके बाद जगह-जगह शराब खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गईं। शराब का ऑफर जानकर यूपी के लोगों ने भी दिल्ली में शराब खरीदनी शुरू की, लेकिन नोएडा में आबकारी विभाग ने लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। दिल्ली से सटे बॉर्डर पर नोएडा में विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए थे और माइक से अनुरोध भी किया था।
यह भी पढ़ें –
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बड़ा झटका, छुटि्टयों को लेकर जारी हुआ नया आदेश 235 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई आबकारी विभाग ने एक अप्रैल से चलाए गए अभियान के तहत 21 अगस्त तक कुल 17 हज़ार लीटर शराब बरामद की। इस दौरान कुल 235 लोगों को आबकारी विभाग ने पकड़ा। इस दौरान आबकारी विभाग ने 96 गाड़ियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा।
गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग ने विशेष अभियान चलाया था। इस दौरान 1 अप्रैल से 21 अगस्त तक विशेष अभियान के तहत 17000 लीटर शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शराब की कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपये तक है।