मां ने ही सुपारी देकर करा दी बेटे की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
बाइक से घर जा रहा था ज्वैलर
दिल्ली के महिपालपुर निवासी अमित सैनी की ओखला में ज्वैलरी की दुकान है। अमित दुकान बंद कर शनिवार देर रात बाइक से घर जा रहे थे। जब वे राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर- 4 और 5 पहुंचे तभी टायर फटने जैसी तेज आवाज आई। इससे वह डर गए और बाइक रोककर पीछे देखा तो सब कुछ सामान्य मिला। तभी उन्हें जाघ के पास पेंट के ऊपर खून निकलता दिखाई दिया। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और हथियार के बल पर उन्हें कब्जे में ले लिया। बदमाश हेलमेट से उनके सिर पर वार कर बैग छीन कर फरार हो गए। आशका है कि बदमाशों ने कारोबारी को रोकने के लिए गोली चलाई होगी। जो उसके पैर को छूकर निकल गई।
शादी के तुरंत बाद दूल्हे ने दुल्हन के साथ की एेसी हैवानियत, जानकर रो देंगे आप
पुलिस सीमा विवाद में अटकी अधिकारियों के पहुंचने पर की कार्रवार्इ
वहीं पीड़ित ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवार्इ की जगह सीमा विवाद में उलझा गर्इ। थाना सेक्टर- 20 और 39 सीमा विवाद में काफी देर तक उलझी रही। मामले की जानकारी होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और कारोबारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही सेक्टर- 20 कोतवाली में दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।हाल ही में नोएडा के गिझौड़ बाजार के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने 40 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी अवधेश कुमार पाल की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या की थी। इस मामले में भी पुलिस अब तक बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है।