नोएडा

Noida: कोविड-19 की ड्यूटी में लगे 19 पुलिसकर्मी संक्रमित, पुलिस आयुक्त चिंतित

आम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के अपने कर्तव्य का पालन करने में जिले के 19 पुलिस कर्मचारी खुद संक्रमित हो गए।

नोएडाJun 11, 2020 / 10:11 am

lokesh verma

the-accused-of-robbing-one-and-a-half-lakhs-did-not-even-get-a-clue-on

नोएडा. कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराने और आम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के अपने कर्तव्य का पालन करने में जिले के 19 पुलिस कर्मचारी खुद संक्रमित हो गए। राहत की बात है कि इनमें 13 जवानों ने वायरस को परास्त करने में कामयाबी हासिल कर ली है। हालांकि 6 पुलिसकर्मी अभी भी कोरोना से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Muzaffarnagar: आधा दर्जन रेजिडेंट डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

एडीसीपी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह चिंतित हैं। उन्हें बचाने के लिए वे सुरक्षा के उपायों का अपनाने पर जोर दे रहे हैं। खुद पुलिस आयुक्त जवानों को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट का वितरण कर रहे हैं। उनका कहना है कि ड्यूटी जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी अपनी सुरक्षा है।
यह भी पढ़ें

आधे घंटे की आंधी ने मचाई तबाही, हवा में उड़ते नजर आए पेड़ और होर्डिंग, शहर में लगा भीषण जाम

Hindi News / Noida / Noida: कोविड-19 की ड्यूटी में लगे 19 पुलिसकर्मी संक्रमित, पुलिस आयुक्त चिंतित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.