नोएडा

गौतमबुद्ध नगर में 17 संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 155 पहुंची मरीजों की संख्या, 90 हुए ठीक

Highlights:
-शुक्रवार को 333 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुईं
-316 रिपोर्ट नेगेटिव आईं, जबकि 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आई
-संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है

नोएडाMay 01, 2020 / 06:16 pm

Rahul Chauhan

Ahmedabad में कोरोना (Corona) टेस्ट की दर प्रति मिलियन 4157

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को 17 और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 155 हो गई है। वहीं दो मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया। इसके साथ ही जनपद में अब तक कुल 90 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 65 मरीजों का इलाज अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

मई के पहले ही दिन तापमान ने तोड़ दिया 49 साल का रिकार्ड

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 333 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुईं। जिनमें से 316 रिपोर्ट नेगेटिव आईं, जबकि 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन मरीजों में सेक्टर-10 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाला 25 वर्षीय युवक, सेक्टर-8 में रहने वाले 10 लोगों (पुरुष, बच्चे व महिलाएं), सेक्टर-9 में रहने वाला युवक, सेक्टर-150 स्थित ऐस गोल्फ सोसायटी में रहने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर-55 में रहने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर- 76 स्थित स्काईटेक माटरॉट सोसायटी में रहने वाला युवक, ग्रेटर नोएडा के पाई फर्स्ट स्थित एडवोकेट कॉलोनी में रहने वाले 55 वर्षीय बुजुर्ग और बिसरख गांव के 27 वर्षीय युवक शामिल है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus संकट के बीच अच्छी खबर, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में हुई भारी गिरावट

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 17 और संदिग्धों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 155 हो गई है। वहीं दो मरीजों के ठीक होने पर उन्हें घर भेजा गया है। जिनमें 9 साल की बच्ची और 39 वर्षीय युवक शामिल हैं। इसके साथ ही अभी तक 90 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। फिलहाल 65 एक्टिव केस हैं। अभी तक 3618 सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए हैं। वहीं 697 संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है

Hindi News / Noida / गौतमबुद्ध नगर में 17 संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 155 पहुंची मरीजों की संख्या, 90 हुए ठीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.