मोदी के मंत्री के सामने रोते हुए फरियाद लेकर पहुंचा मजबूर पिता, पुलिस ने देखते ही उठाया एेसा कदम- देखें वीडियो
रिपोर्ट में बताया गया है कि हवा में मौजूद इन सूक्ष्म कणों से सांस लेने में दिक्कत होती है। ये कण सांस की नली के रास्ते फेफड़ों तक पहुंचते हैं। इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है। ज्ञात हो कि दिवाली से पहले दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ा था कि लोगों को मास्क तक का सहारा लेना पड़ा था। इतना ही नहीं प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आॅड-र्इवन नियम भी लागू किया, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हुआ। ताजा रिपोर्ट में दिल्ली को 11वें स्थान पर रखते हुए दावा किया गया है कि एनसीआर पिछले वर्ष की तुलना में सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र के रूप में उभरा है।2. गाजियाबाद – 135.2
4. फरीदाबाद – 129.1
5. भिवाड़ी – 125.4
6. नोएडा- 123.6
7. पटना – 119.7
9. लखनऊ – 115.7
11. दिल्ली – 113.7
12. जौधपुर – 113.4
13. मुजफ्फरपुर – 110.3
14. वाराणसी – 105.3
15. मुरादाबाद – 104.9
16. आगरा – 104.8
18. गया – 96.6
20. जींद – 91.6