नोएडा

यूपी में पिछले 48 घंटे में दो दर्जन से ज्यादा एनकाउंटर, कई इनामी बदमाश हुए ढेर

पिछले दो दिन में यूपी पुलिस ने किए 15 एनकाउंटर, वेस्ट यूपी में सबसे ज्यादा एनकाउंटर

नोएडाFeb 03, 2018 / 01:07 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। यूपी में अपराध और अपराधियों को कम करने में जुटी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। हालांकि पुलिस ने नए साल से ही बदमाशों को सालाखों के पीछे डालने का बीड़ा उठाया था। जो अब तक भी जारी है और इसी के तहत पिछले 48 घंटों में यूपी पुलिस ने 15 एनकाउंटर किए हैं। जिनमें एक कुख्याती बदमाश को मार गिराने के साथ- साथ 24 कुख्यात बदमाशों को भी धर दबोचा है। वहीं इतने बड़े स्तर पर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। बता दें कि यूपी के 10 जिले मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, बुलंदशहर, शामली, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, कानपुर और लखनऊ में कई एनकाउंटर हुए हैं । इस दौरान बदमाशों के पास से भारी मात्रा में कैश, गहने और कई कारें बरामद हुई हैं।
शानो-शौकत और नशे की लत के लिए करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ-मुजफ्फरनगर में इनामी बदमाश ढेर
बता दें कि यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इनामी बदमाश इंद्रपाल को मुजफ्फरनगर एनकाउंटर में मार गिराया था। इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया जा रहा है। जिसके बाद यूपी पुलिस ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से घोषणा भी की और बताया कि ज्वाइंट टीम के मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश इंद्रपाल जाट को मार गिराया गया। फायरिंग के दौरान उसे गोली लगी थी। इस दौरान एसटीएफ के एसआई भी घायल हो गए। इंद्रपाल की आपराधिक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पता चलता है कि उस पर मर्डर और डकैती के तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं मेरठ में भी 10 हजार रुपये के इनामी फकरुद्दीन को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बीच दबोच लिया गया। बता दें बदमाश फकरुद्दीन एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके ऊपर अवैध हथियार बनाने का आरोप था।
बुलंदशहर में बहनों की हत्या के बाद सदमें में परिवार, आईजी ने मामले में जल्द खुलासे का दिया आश्वासन


नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
उधर नोएडा के टीपीनगर इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। साथ ही बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई कार, चोरी का लैपटॉप, मोबाइल फोन और 2 तमंचे और कारतूस भी बरामद किए। एसपी के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों की पहचान अंकित शर्मा और राहुल के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। जिनके मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है।
देखें वीडियो-https://www.youtube.com/watch?v=RVH7cDYLKIg&t=2s


वेस्ट यूपी में सबसे ज्यादा एनकाउंटर
बहरहाल सूबे में बीजेपी के सत्ता में आते ही कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को निर्देश दिए थे। उसके बाद एनकाउंटर का दौर शुरू हुआ था। बदमाशों पर भारी पड़ते हुए एनकाउंटर करने में वेस्ट यूपी की पुलिस नंबर वन रही। बीच में जरूर एनकाउंटर में थोड़ी सुस्ती आई थी लेकिन कई पिछले कुछ दिनों से एडीजे, आईजी, डीआईजी, एसएसपी के ट्रांसफर होने की चर्चा के बाद पुलिस ने फिर से गुडवर्क के नाम पर एनकाउंटर शुरू कर दिए हैं।

Hindi News / Noida / यूपी में पिछले 48 घंटे में दो दर्जन से ज्यादा एनकाउंटर, कई इनामी बदमाश हुए ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.