scriptघर में बनाएं पिज्जा सैंडविच, चाव से खाएंगे बच्चे | Pizza Sandwiches Recipe in hindi | Patrika News
रैसिपीज

घर में बनाएं पिज्जा सैंडविच, चाव से खाएंगे बच्चे

बाहर का क्यों खाएं, जब घर पर ही बन सकता है टेस्टी पिज्जा सैंडविच।

Nov 02, 2015 / 03:49 pm

sangita chaturvedi


बाहर का क्यों खाएं, जब घर पर ही बन सकता है टेस्टी पिज्जा सैंडविच।


क्या चाहिए

दो पिज्जा बेस, दो टमाटर, एक शिमला मिर्च, सौ ग्राम पनीर, दो चम्मच हरा धनिया, सात फ्रेंच बीन्स, चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर, आधा चम्मच नमक कटी हुई हरी मिर्च, एक चम्मच ऑलिव ऑयल

pizza sandwich



ऐसे बनाएं

एक पैन में टमाटर काट कर डालें और पकने दें। पकने पर शिमला मिर्च, बींस डालें। उसमें नमक, काली मिर्च, हरी मिर्च और ऑलिव ऑइल तथा पनीर के टुकड़े डालें। उसमें हरा धनिया डाल दें। अब सैंडविच मेकर गर्म करें। पिज्जा बेस पर एक ओर भरावन का मिश्रण रखें। दूसरी तरफ से मोड़ कर बंद कर दें। सैंडविच मेकर में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालकर सेंकें। पिज्जा सैंडविच तैयार है।

Hindi News / Recipes / घर में बनाएं पिज्जा सैंडविच, चाव से खाएंगे बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो