scriptफिर से कानून व्यवस्था कड़ी करने एसएसपी मनु महाराज का ट्रांसफर | SSP manu maharaj transfer again from gaya to patna for law and order | Patrika News
पटना

फिर से कानून व्यवस्था कड़ी करने एसएसपी मनु महाराज का ट्रांसफर

पटना के अलावा चार जिलों सुपौल, गया, लखीसराय और शिवहर में नए एसपी की तैनाती की गई है। आर्थिक अपराध इकाई में तैनात कुमार एकले को सुपौल का एसपी बनाया गया है।

पटनाDec 15, 2015 / 11:05 pm

इन्द्रेश गुप्ता

transfers

transfers

पटना। नीतीश सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस और 38 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें फेरबदल करते हुए नीतीश सरकार ने गया के SSP मनु महाराज को पटना का एसएसपी बनाया है, वहीं पटना के एसएसपी विकास वैभव को एआईजी(प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी दी गई है। पटना के अलावा चार जिलों सुपौल, गया, लखीसराय और शिवहर में नए एसपी की तैनाती की गई है। आर्थिक अपराध इकाई में तैनात कुमार एकले को सुपौल का एसपी बनाया गया है।

बिहार में क्राइम का जिम्मा खत्म करने के लिए एसएसपी मनु महाराज को यहां से वहां नियुक्त किया जाता रहा है। मनु महाराज का स्थानांतरण कभी दरभंगा कर दिया जाता है तो कभी गया, तो कभी पटना। लेकिन इससे एसएसपी मनु महाराज के चेहरे पर कोई शिकन नहीं आई। वे लगातार बेहतर काम करते रहे और जहां भी गए क्राइम रेट कर दिया। किसी भी घटना का खुलासा जल्द ही कर देने वाले एसएसपी के तबादलों के पीछे आखिर क्या वजह है?

अब फिर से मनु महाराज को गया से तबादला कर पटना का दोबारा एसएसपी बना दिए जाने से लोग हैरत में पड़ गए हैं। एसएसपी को सिंघम ऑफ दरभंगा भी कहा जाता है। मनु महाराज ने नक्सलियों के खिलाफ कई अभियान चलाते हुए एक नामचीन कमांडर को भी गिरफ्तार किया।

ये हैं तबादले के कारण

कहा जाता है कि नकली दवाई के खिलाफ कार्रवाई के तरीके पर डीआईजी शालीन के साथ उनका तालमेल बन नहीं बन रहा था। जिस वजह से डीआईजी ने विभिन्न मुद्दों पर कई कारण बताओ नोटिस जारी कर दी। डीआईजी के व्यवहार से परेशान मनु महाराज तबादले की कोशिश में लग गए और उन्हें पटना के एसएसपी पद पर दोबारा अपना स्थानांतरण करा लिया।

क्या कहना है एसएसपी मनु महाराज का

पिछली बार हुए तबादले के बाद मनु महाराज का कहना था कि गया का एसएसपी बनना काफी सौभाग्य की बात है। यहां देश-विदेश में गया को गयाजी कहकर बुलाया जाता है और काफी सम्मान दिया जाता है। यहां पुलिस अधिकारियों के काम करने के लिए नक्सल से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया है, जहां पूरे विश्व के वीवीआईपी भ्रमण करने आते रहते हैं। इस बार फिर से ट्रांसफर के बाद उनका कहना है कि जो जिम्मेदारी दी गई है। उसका मैं अच्छी तरीके से निर्वहन करूंगा।

वहीं पटना की ग्रामीण एसपी गरिमा मल्लिक को गया का एसएसपी बनाया गया है।

बीएमपी-3 बोधगया के कमांडेंट अशोक कुमार को लखीसराय का एसपी बनाया गया।
बीएमपी-14 पटना की कमांडेंट स्वपना मेशराम जी को लखीसराय का एसपी बनाया गया।
संजय अग्रवाल और मनु महाराज फिर बने पटना के DM और SSP
बीएमपी-1 पटना में कमांडेंट ललन मोहन प्रसाद को एक बार फिर से पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया।
एसपी(सु) स्पेशल ब्रांच पंकज कुमार राज को कमांडेंट बीएमपी-1 बनाया गया।
अश्विनी कुमार को एसपी शिवहर से कमांडेंट बीएसपी-14, पटना भेजा गया।
दीपक वर्णवाल को एसपी लखीसराय के स्थान पर एसपी(सु.) स्पेशल ब्रांच की जिम्मेदारी मिली है।

डीएम का भी हुआ तबादला

संजय अग्रवाल को एक बार पटना का डीएम बनाया गया।
ललन जी को कटिहार का डीएम बनाया गया है।
डीएम प्रतिमा एस वर्मा को प्रशासनिक सुधार का अपर निदेशक बनाया गया।
मधुबनी के डीएम कुलदीप नारायण को पंचायती राज का निदेशक और पूर्णिया के डीएम बालामुरूगन डी को दरभंगा का डीएम बनाया गया।
दरभंगा के डीएम कुमार रवि को डीएम गया की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पंकज पाल को एमडी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन से हटाकर डीएम पूर्णिया बनाया गया।
आर लक्षमण को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन का एमडी बनाया गया।
कैमूर के डीएम दिवेश सेहरा को अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम का एमडी बनाया गया।



मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉगिन करें mp.patrika.com

Hindi News / Patna / फिर से कानून व्यवस्था कड़ी करने एसएसपी मनु महाराज का ट्रांसफर

ट्रेंडिंग वीडियो