चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का सोमवार देर रात को चेन्नई में निधन हो गया। वे 68 वर्ष की थी। अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता कई कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही। लेकिन जिस काम की वजह से वे सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी, वह थी उनके दत्तक पुत्र की शादी।
1995 में जयललिता के बेटे सुधाकरन की शादी
इस शादी में तमिलनाडु की सीएम ने इतना अधिक पैसा खर्च किया था कि इनकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हो गई थी। उस दौरान इस शादी को गिनीज बुक में सबसे महंगी शादियों की लिस्ट में रखा गया था। जयललिता के बेटे सुधाकरन की शादी 7 सितंबर, 1995 में तमिल फिल्म एक्टर शिवाजी गनेशण की पोती शशिकला से हुई थी। इस शादी में राजनीति से लेकर फिल्मोद्योग की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।
जयललिता ने शादी में 6 करोड़ रुपए खर्च
बता अम्मा के दत्तक पुत्र सुधाकरन की शादी का पांडाल 50 एकड़ जमीन में बना था। इस शादी में 1.50 लाख लोगों ने शिरकत की थी। अपने बेटे की शादी में जयललिता ने करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जो कि उस समय यह काफी बड़ी रकम मानी जाती थी। बता दें सुधाकरन जयललिता के सगे बेटे नहीं है बल्कि उनके भतीजे है। जयललिता ने सुधाकरन को गोद लिया था।
फिल्मी दुनिया में भाग्य आजमाया था
हालांकि इस शादी के बाद अम्मा को कई कानूनी पचड़ो से भ्भी गुजरना पड़ा था। कोर्ट में अपनी सफाई देते हुए जयललिता ने कहा था कि शादी का खर्च लड़की वालों ने उठाया है। बता दें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने से पहले जयललिता ने फिल्मी दुनिया में अपना भाग्य आजमाया था। जयललिता ने दो बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। इसके बाद उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रख लिया था।
Hindi News / Miscellenous India / अपने बेटे की शादी से अम्मा ने बनाया था रिकॉर्ड, आए थे डेढ़ लाख मेहमान