नई दिल्ली। भारत ने उरी हमले में शहीद हुए सैनिकों का बदला ले लिया है। यह बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर सर्जिकल स्ट्राइक चलाकर लिया है। इसमें सेना ने 38 आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना हेलिकॉप्टर के जरिए पीओके तक पहुंची। सेना ने पाकिस्तान में 2 किमी अंदर तक घुसकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और वापस लौट आई।
जानकार मानते हैं कि इस हमले को लेकर बेहद खुफिया तरीके से सात दिन तक प्लानिंग की गई। सीमा पर हर एक्टिविटी पर करीब से नजर रखी गई। ये हमले हॉटस्प्रिंग, केल और लिपा समेत 7 सेक्टर में किए गए। ये जगह लाइन ऑफ कंट्रोल की दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर स्थित हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया ने भी यहां संघर्ष होने की बात कबूली है। वहीं, सीमा के करीब दस किमी का इलाका भी खाली करा लिया गया है। सेना ने कहा है कि इस हमले की जानकारी पाकिस्तानी डीजीएमओ को दे दी गई है और फिलहाल भविष्य में ऐसे हमले करने की योजना नहीं है।
जानिए भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी 10 खास बातें-
– भारतीय सेना 12.30 हेलिकॉप्टर से पीओके तक पहुंची
– कमांडो आतंकी लॉन्चिंग पेड तक पैदल गए
– एलओसी से 2 किमी अन्दर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक शुरू किया
– 7 जगहों पर स्थित आतंकी कैंपों पर जबरदस्त हमला किया
– सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 38 आतंकियों को मार गिराया
– भिंबर, लीपा, केल, हॉटस्ट्रिंग में आतंकी कैंप खत्म किया
– 4.30 बजे तक चला सेना का सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन
– ऑपरेशन समाप्त कर सेना वापस लौट आई
– पाकिस्तान ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को माना
– मोदी का बदला लेने वाला वादा पूरा
क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक
सर्जिकल स्ट्राइक उस मिलिट्री हमले को कहा जाता है जिसमें वो दुश्मन के इलाके में घुसकर अंजाम देती है। इस ऑपरेशन में मिलिस्ट्री का मकसद दुश्मन देश में घुसकर उसके खिलाफ चल रहे विरोधी अभियानो को नष्ट करना है। सर्जिकल स्ट्राइक बहुत ही कम समय के किए जाने वाले ऑपरेशन होते हैं जिन्हें वायुसेना की सहायता से अंजाम दिया जाता है। सर्जिकल स्ट्राइक के तहत ही अमरीका ने 2003 इराक वॉर में बगदाद में बमबारी की थी। इसके अलावा सीरिया में सद्दाम हुसैन के खिलाफ भी सबसे पहले सर्जिकल स्ट्राइक ही किए गए थे।
Hindi News / Miscellenous India / इस तरह से सीमा पार कर आतंकियों को मारकर आए हमारे जवान