चाईबासा। सरायकेला जिले में लगातार बारिश की वजह से बाढ़ की आशंका बनी हुई है, ऐसे में बीते दिन डैम के 10 फाटक खोले दिए गए हैं। सोमवार को चांडिल डैम का जलस्तर 181. 90 मीटर हो गया था। इसके बाद सोमवार की शाम करीब 7 बजे से डैम के कुल 13 फाटक में से 10 फाटक को 2- 2 मीटर खोल दिए गए थे।
जिससे डैम से पानी सीमित मात्रा में पानी निकाला जा रहा है। फिलहाल अभी डैम के फाटक से स्वर्णरेखा नदी में करीब 18 सौ क्यूसेक पानी निकल रहा है। जलस्तर की निगरानी के लिए एक मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो लगातर पानी के स्तर की घटी-बढ़ी पर नजर रखे हुए हैं।
Hindi News / Chaibasa / चांडिल डैम के 10 गेट खोले गए, 18 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा