Weather Update: ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही ठंड
इधर बस्तर जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में ठंड का कहर जारी है। लोग ठंड से राहत पाने सुबह-शाम अलाव जला रहे हैं। गांव में भी लोग सार्वजनिक स्थलों में अलाव जला कर ठंड (Cold Wave) से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इधर तेजी से बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर में निगम प्रशासन ने अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है।आने वाले दिनों में दिखेेगा असर
सर्द की एंट्री होते ही लोगों में इसका असर दिखने लगा है। लोगों को अब सुबह की खिली हुई धूप पसंद आ रही है। वहीं लोग अब बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर नहीं निकल रहे हैंं। दिनों दिन तीखे हो रहे सर्दी के तेवर से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी जबरदस्त कड़ाके की ठंड का असर रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है और इस साल की पड़ने वाली ठंड पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। यह भी पढ़ें